Thursday, September 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशई-केवाईसी एक महत्वाकांक्षी अभियान है, इसमें लापरवाही न करें किसान: अपर कलेक्‍टर...

ई-केवाईसी एक महत्वाकांक्षी अभियान है, इसमें लापरवाही न करें किसान: अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह

जबलपुर की अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने आज सभी राजस्व अधिकारियों के साथ जनपद सीईओ,सीएमओ और कम प्रगति लाने वाले पटवारी की बैठक लेकर राजस्व महाभियान की समीक्षा की।

बैठक में उन्होंने हल्कावार ई-केवाईसी, खसरा लिंकिंग और नक्शा तरमीम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि 31 अगस्त तक शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करें,कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कम प्रगति लाने वाले पटवारियों से कहा कि यदि कोई पटवारी इसमें लापरवाही करता है तो उनके विरुद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जनपद सीईओ और सीएमओ को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस दिशा में प्रगति लाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करें।

ई-केवाईसी और खसरा लिंकिंग का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और प्रगति लाए ।यदि किसी क्षेत्र में लक्ष्य ज्यादा है, तो वहां मेनपावर लगाकर यह कार्य पूरा कराएं। कम प्रगति लाने वाले पटवारियों से प्रगति नहीं लाने के कारणों की जानकारी ली गई और कहा कि बिना लापरवाही किए अपने दायित्वों का सही निर्वहन करें। राजस्व महाभियान में नक्शा तरमीम और खसरा लिंकिंग एक महत्वपूर्ण कार्य है। साथ ही किसानों ई-केवाईसी एक महत्वाकांक्षी अभियान है। इसमें लापरवाही बिल्कुल न करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर