Sunday, September 29, 2024
Homeमध्यप्रदेशबिजली अधिकारी आउटसोर्स कर्मी से नियम विरुद्ध करा रहे थे करंट का...

बिजली अधिकारी आउटसोर्स कर्मी से नियम विरुद्ध करा रहे थे करंट का कार्य, हादसे में गंभीर रूप से हुआ घायल

नियमित लाइनमैनों के सहायकों के रूप में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से बिजली कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों से अधिकारी नियमविरुद्ध करंट का कार्य कराने से भी गुरेज नहीं करते। आउटसोर्स कर्मियों पर दबाव बनाकर कार्य कराने से वे अक्सर जानलेवा दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर में सामने आया है, जहां एक आउटसोर्स कर्मी करंट से झुलसने के बाद 22 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 26 जून को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता जबलपुर ग्रामीण के अंतर्गत कार्यपालन अभियंता ग्रामीण सिविल लाइन स्थित कार्यालय के अंतर्गत पिपरिया डीसी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मी आनंद सिंह को जूनियर इंजीनियर ने हरारी गांव के पास 11 हजार केवी लाइन में लगे जले हुए जंपर को बदलने का कार्य सौंपा था।

जिसके बाद जूनियर इंजीनियर के द्वारा पिपरिया 33*11 केवी सब-स्टेशन से सप्लाई बंद करा दी गई थी। इसके बाद आउटसोर्स कर्मी पोल पर चढ़कर 11 हजार केवी लाइन में जंपर लगा रहा था, इसी दौरान करंट लगने की वजह से वह 22 फीट की ऊंचाई से जमीन पर आ गिरा, जिससे उसको गंभीर चोटें आ गई, साथ ही करंट का स्पार्क लगने से आउटसोर्स कर्मी का दाहिना एवं बायां हाथ, बायां पैर और पीठ जल गई है।

घटना के बाद मौके पर मौजूद सहयोगियों के द्वारा तत्काल कर्मी का सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया और उसके बाद जबलपुर प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया। संघ के राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, लाखन सिंह राजपूत, विनोद दास, शशि उपाध्याय, राम शंकर, ख्यालीराम, जीके कोस्टा, पीएन मिश्रा, दशरथ शर्मा, मदन पटेल आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से तत्काल ₹10,000 की आर्थिक सहायता देने एवं ठेकेदार से आउटसोर्स कर्मी का इलाज करने के लिए सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर