Monday, September 30, 2024
Homeमध्यप्रदेशब्याज पर उधार लेकर इलाज करा रहे बिजली कर्मी, उपचार में लगे...

ब्याज पर उधार लेकर इलाज करा रहे बिजली कर्मी, उपचार में लगे 13 लाख मगर कंपनी दिए सिर्फ 4.80 लाख

बिजली कंपनी के कर्मी कंपनी के कार्य के दौरान करंट से हुई दुर्घटना में घायल होने पर ब्याज पर उधार लेकर इलाज करा रहे हैं। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि संघ द्वारा वर्षों से जोखिमपूर्ण कार्य करने वाले बिजली कर्मियों का स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा किए जाने की मांग की जा रही है, किंतु ऊर्जा विभाग संघ की मांग को अनसुनी कर रहा है, जिससे बिजली कर्मियों को इलाज के लिए पुस्तैनी संपत्ति तक बेचना पड़ रही है या ब्याज पर उधार लेकर इलाज कराना पड रहा है।

उल्लेखनीय है 7 मई 2024 को सागर रीजन के अंतर्गत गौर जवारकर डीसी में कार्यरत विद्युत कर्मी ऑपरेटर राकेश बारिया कनिष्ठ अभियंता के निर्देश पर 11 हजार केवी लाइन का जंपर बदल रखा था, उसी समय अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई, जिससे कर्मी पूरे शरीर में आग लगने की वजह से वह 70 प्रतिशत जल गया था। कर्मी का इलाज इंदौर के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां 46वें दिन 23 जून 2024 को सुबह 10 बजे विद्युत कर्मी राकेश बारिया की मृत्यु हो गई। विद्युत कर्मी अपने पीछे पत्नी एवं 2 साल का बच्चा छोड़ गया है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व क्षेत्र कंपनी के द्वारा विद्युत कर्मी को इलाज के लिए 4,80,000 रुपये सहायता राशि दी गई थी, लेकिन कर्मी के इलाज में लगभग 13 लाख रुपये का खर्च आया, जिसमे बाकी 8,20,000 रुपये कर्मी के परिवार के द्वारा ब्याज पर उधार लेकर इलाज करा गया।

संघ के शशि उपाध्याय, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, मोहन दुबे, लाखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, अरुण मालवीय, दशरथ शर्मा आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से विद्युत कर्मी के इलाज में लगी शेष राशि तथा उसकी पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर