Saturday, December 21, 2024
Homeएमपीराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस स्पर्धा में बिजली कर्मियों ने जीते स्वर्ण...

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस स्पर्धा में बिजली कर्मियों ने जीते स्वर्ण पदक

अखिल भारतीय पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश पावर कंपनी की टीम के संजय सिंह व मनोज वर्मा ने स्वर्ण पदक जीते, उनकी इस उपलब्धि पर एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने विजेताओं से मुलाकात कर उनका अभिनंदन एवं सम्मान करते हुये बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि सोनीपत हरियाणा में आयोजित अखिल भारतीय पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता में देश की 15 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। मध्यप्रदेश की टीम ने 9 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीतकर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मध्यप्रदेश पावर कंपनी के संजय सिंह व मनोज वर्मा ने अपने-अपने वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर मध्यप्रदेश पावर कंपनी का गौरव बढ़ाया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर