Sunday, December 22, 2024
Homeएमपीतकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियां कम कर राजस्व-सीआरपीयू बढ़ाएं मैदानी बिजली अधिकारी

तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियां कम कर राजस्व-सीआरपीयू बढ़ाएं मैदानी बिजली अधिकारी

लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व वृद्धि कम होने और प्रोग्रेसिव सीआरपीयू कम होने पर इसमें सुधार किए जाने तथा सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियां कम करने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिये।

एमडी क्षितिज सिंघल ने गुना वृत्त में 11 केवी फीडरों पर हो रही अधिक ट्रिपिंग को लेकर अधिकारियों को 33 केवी एवं 11 केवी फीडरों का प्रभावी मेंटेनेंस कराये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में गुना वृत्त के महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक सभी मैदानी अधिकारी एवं औद्योगिक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

गुना वृत्त कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान गुना औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों ने प्रबंध संचालक से औद्योगिक क्षेत्र में एक नवीन 33/11 केवी उपकेन्द्र के निर्माण कराये जाने की भी मांग की। गुना वृत्त अंतर्गत निर्बाध तथा गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलने से बिजली उपभोक्ता संतुष्ट हैं और इसके लिए गुना औद्योगिक संघ एवं बिजली उपभोक्ताओं ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रशंसा की है।

प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने गुना प्रवास के दौरान औद्योगिक क्षेत्र गुना में विद्युत उपकेन्द्र के लिए चिन्हित की गई जमीन का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के साथ ही निर्माणाधीन एनएबीएल लेब एवं क्षेत्रीय भंडार का निरीक्षण कर अधिकारियों को एनएबीएल लैब शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने के लिए निर्देशित किया। क्षेत्रीय भंडार के निरीक्षण की दौरान प्रबंध संचालक ने अस्त व्यस्त पड़े समान को अव्यवस्थित ढंग से रखे विद्युत उपकरणों एवं सामग्री को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए।

प्रबंध संचालक ने अधिकारियों को निर्माणाधीन क्षेत्रीय लेखाधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा कुंभराज वितरण केन्द्र एवं परिसर के आस-पास हो रहे अतिक्रमण को रोकने हेतु परिसर की बाउन्ड्रीवाल का प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्माणाधीन नानाखेड़ी उपकेन्द्र की बाउन्ड्रीवाल का निरीक्षण कर उसे शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने कलेक्टर गुना के साथ चर्चा के दौरान प्रस्तावित सर्किट हाउस उपकेन्द्र की भूमि आवंटन के संबंध में अधिकारियों को भूमि आवंटन के लिए आवेदन करने के भी निर्देश दिये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर