Sunday, September 22, 2024
Homeमध्यप्रदेशजबलपुर में शीघ्र बनेंगे चार नए फ्लाईओवर ब्रिज, इन मार्गों पर होगा...

जबलपुर में शीघ्र बनेंगे चार नए फ्लाईओवर ब्रिज, इन मार्गों पर होगा निर्माण

जबलपुर के दमोह नाका से मदन महल तक निर्माणाधीन प्रदेश के सबसे लम्‍बे फ्लाईओवर के बाद शहर को जल्‍द ही चार नए फ्लाईओवर ब्रिजों के निर्माण की सौगात मिलने जा रही है।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शहर की यातायात व्‍यवस्‍था को सुगम बनाने की दृष्टि से लगभग 16 सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन नए फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण के लिए चयनित मार्गों का आज रविवार को निरीक्षण किया।

निरीक्षण के अवसर पर राकेश सिंह ने बताया कि चारों नए फ्लाईओवर निर्माण के लिए संभाव्‍यता का परीक्षण कराया जा चुका है। जल्‍द ही इस बारे में मंत्रालय स्‍तर पर निर्णय भी ले लिया जायेगा। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के साथ प्रस्‍तावित फ्लाईओवर ब्रिजों के निर्माण के लिए चयनित मार्गों के निरीक्षण के दौरान विधायक अशोक रोहाणी, लोक निर्माण विभाग के मुख्‍य अभियंता एससी वर्मा एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला फ्लाईओवर, जो आदर्शनगर साईं मंदिर से बंदरिया तिराहा से अनगढ़ महावीर मंदिर तक बनेगा। इस फ्लाईओवर में ग्रेनेड चौक से केशरवानी स्‍वीट्स रामपुर, बंदरिया तिराहा से हवाबाग कालेज और अनगढ मंदिर तक रेम्‍प भी होगी।

दूसरा फ्लाईओवर लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से होटल ऋषि रीजेंसी से हाई कोर्ट चौक, घमापुर चौक, भानतलैया से रद्दी चौकी कैप्टन हमीद चौक तक बनेगा।

तीसरा फ्लाईओवर लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से रद्दी चौकी से बिरसामुंडा चौराहे तक बनेगा।

चौथा फ्लाईओवर लगभग 180 से 200 करोड़ रुपये की लागत से एम्पायर तिराहे से पेंटीनाका होकर वायएमसीए ग्राउंड तक बनेगा। मंत्री राकेश सिंह ने इस दौरान फ्लाईओवर निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों से विस्‍तृत चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर