Tuesday, September 17, 2024
Homeमध्यप्रदेशस्वयं के खर्चे से पंचायत के कार्य कर रहे ग्राम रोजगार सहायक,...

स्वयं के खर्चे से पंचायत के कार्य कर रहे ग्राम रोजगार सहायक, दो साल से नहीं हुआ स्टेशनरी और डाटा का भुगतान

ग्राम पंचायतों में पदस्थ मनरेगा अंतर्गत ग्राम रोजगार सहायक नरेगा सहित ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं के ऑनलाइन ऑफलाइन संपादित किए जाते है। जिसमें ग्राम रोजगार सहायकों को इंटरनेट डाटा, अन्य स्टेशनरी की आवश्यकता होती है। जिस हेतु ग्राम रोजगार सहायक को मध्यप्रदेश शासन के एक आदेश के अनुसार इंटरनेट, स्टेशनरी आदि का भुगतान करने का प्रावधान है। पंरतु 2 वर्षों से ग्राम रोजगार सहायकों के उक्त के संदर्भ में कोई भुगतान नहीं किया गया, वे स्वयं के खर्चे से इंटरनेट, स्टेशनरी आदि क्रय कर पंचायत के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्य करते आ रहे हैं।

आज शुक्रवार को मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक महासंघ जबलपुर के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह से मुलाकात कर इंटरनेट, डाटा एवं स्टेशनरी के त्वरित भुगतान हेतु ज्ञापन सौंपा एवं अपनी अन्य समस्याओं से अवगत कराया। जिला पंचायत सीईओ ने जल्द ही विचार कर इंटरनेट, डाटा एवं स्टेशनरी के भुगतान कराने का आश्वासन दिया है, साथ ही पंचायत में चल रहे वृक्षारोपण कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस मौके पर ग्राम रोजगार महासंघ के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सिहोरा ब्लॉक अध्यक्ष धन्यज्य चौबे, प्रदीप कोरी, कल्पना पटेल, अंजना पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, धर्मेंद्र चक्रवर्ती, नारायण यादव, सुखदेव यादव, सुधीर पटेल, अमित पटेल, अर्जुन, त्रिलोक, आशीष,राजेश, विवेक, लखन, मुकेश यादव, ब्रजेश यादव सहित विभिन्न जनपदों के जीआरएस उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर