Tuesday, October 15, 2024
Homeमध्यप्रदेशबिजली कंपनी के एमडी रहे आईएएस अनुराग जैन बने मध्यप्रदेश के नए...

बिजली कंपनी के एमडी रहे आईएएस अनुराग जैन बने मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव, आदेश जारी

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी अनुराग जैन मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव बन गए हैं।

प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति से लौटने पर आईएएस अनुराग जैन (1989) को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नियुक्त किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्ष 2004 में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक के रूप में कार्य कर चुके हैं। यह फोटो उस वक्त का है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर