Monday, December 30, 2024
Homeएमपीमध्यप्रदेश में लोकायुक्त ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते अपर कलेक्टर...

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते अपर कलेक्टर को रंगे हाथ पकड़ा‌‌

मऊगंज (हि.स.)। लोकायुक्त रीवा की टीम ने गुरुवार को नवगठित मऊगंज जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मामला राजस्व विभाग से जुड़ा बताया गया है। जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग से जुड़े मामले में आरोपी अपर कलेक्टर ओहरी ने पक्षकार आवेदक से 20 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी।

अपर कलेक्टर द्वारा पक्षकार के वकील के माध्यम से 10 हजार रूपए की रिश्वत पहले ही ले ली गई थी।

गुरुवार को पक्षकार के वकील ने आरोपित अपर कलेक्टर से कहा कि 5 हजार रूपए आज ले लीजिए, बकाया 5 हजार फाइल में हस्ताक्षर कर दिए जाने पर दे दिया जायेगा। इस बीच पक्षकार आवेदक द्वारा मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी गई थी। गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और अपर कलेक्टर मऊगंज ओपी ओहरी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

बताते चलें कि नवगठित मऊगंज जिले के हर विभाग में भ्रष्टाचार की वर्षों से मोटी परत चढ़ी हुई है। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि जिले के आम नागरिक त्रस्त हैं। विशेषकर जिले के राजस्व विभाग में दलालों का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। बताया जाता है कि काश्तकारों के राजस्व रिकार्ड में पटवारियों द्वारा जानबूझकर हेराफेरी की जाती है तथा मामलों में उलझाकर काश्तकारों को बलि का बकरा बनाया जाता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर