Thursday, September 12, 2024
Homeमध्यप्रदेशप्रबंध संचालक ने समीक्षा बैठक में दिए खराब परफॉर्मेंस पर दो बिजली...

प्रबंध संचालक ने समीक्षा बैठक में दिए खराब परफॉर्मेंस पर दो बिजली अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने मुरैना वृत्त में विद्युत आपूर्ति और विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर मुरैना वृत्त के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बिजली लाइनों और उपकेन्द्रों का प्रभावी ढंग से रखरखाव करें।

उन्होंने 5 लाख से अधिक राशि के बकायादारों के प्रकरणों की समीक्षा की और बकाया राशि वसूली के लिए भू-राजस्व संहिता के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये। प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल शुक्रवार को मुरैना जिले की विद्युत आपूर्ति और विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (तकनीकी) दीप्तापाल सिंह यादव, मुख्य महाप्रबंधक (ग्वालियर क्षेत्र) राजीव गुप्ता एवं महाप्रबंधक मुरैना वृत्त बीएस दांगी सहित सभी उपमहाप्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं मैदानी अधिकारी उपस्थित थे।

प्रबंध संचालक ने समीक्षा बैठक के दौरान खराब परफॉर्मेंस को लेकर दो अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये साथ ही बड़े विद्युत बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये ताकि बकायादारों में एक व्यापक संदेश जा सके।

उन्होंने बकाया राशि वसूली के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से आवश्यक सहयोग लेने और जले तथा खराब मीटरों को समय-सीमा में बदलने की कार्यवाही के लिए कहा। इस दौरान प्रबंध संचालक ने रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्युशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के अंतर्गत 33/11 केवी बिंदवा कवारी उपकेन्द्र का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर