Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीजबलपुर में त्यौहारों के दृष्टिगत 12 से 17 सितंबर तक विद्यालयों में...

जबलपुर में त्यौहारों के दृष्टिगत 12 से 17 सितंबर तक विद्यालयों में नहीं होंगी परीक्षाएं

त्यौहारों को देखते हुये जबलपुर जिले के किसी भी विद्यालय में 12 से 17 सितंबर तक कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जायेंगी। यह निर्णय जिले में संचालित सीबीएसई, आइसीएसई एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठकों में लिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि सितंबर माह में विभिन्न त्यौहारों की वजह से छात्र-छात्राओं के अध्ययन एवं परीक्षाओं पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा करने 28 अगस्त को जिले के सभी सीबीएसई एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा आज 3 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई।

जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक इन बैठकों में त्यौहारों को देखते हुये किसी भी विद्यालय में 12 से 17 सितंबर तक परीक्षायें आयोजित नहीं करने का यह निर्णय सर्वसहमति से लिया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर