Thursday, September 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशजबलपुर कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-43 में बनेगा निवेश प्रोत्साहन केंद्र, 28 अगस्त...

जबलपुर कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-43 में बनेगा निवेश प्रोत्साहन केंद्र, 28 अगस्त को होगा शुभारंभ

मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में निवेशकों की सुविधा के लिये निवेश प्रोत्साहन केंद्र बनाया जा रहा है। निवेश प्रोत्साहन केंद्र का शुभारंभ कल बुधवार 28 अगस्त की शाम 5 बजे होगा। निवेश प्रोत्साहन केंद्र के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 43 को चुना गया है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज मंगलवार को इस कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान औद्योगिक विकास निगम की कार्यकारी संचालक सुश्री सृष्टि प्रजापति, सयुंक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह  मौजूद थे। दीपक सक्सेना ने इन अधिकारियों की बैठक भी ली और निवेश प्रोत्साहन केंद्र (इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर) के लिये आवश्यक सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जिले में निवेश प्रोत्साहन केंद्र खोलने के निर्देश दिये हैं। निवेश प्रोत्साहन केंद्र में निवेश को सुगम बनाने, निवेशकों को मार्गदर्शन प्रदान करने तथा निवेश परियोजनाओं को क्रियान्वित करने जरूरी जिला स्तरीय अनुमतियाँ, सहमतियां एवं अनुज्ञप्तियां सिंगल विंडो सिस्टम से निर्धारित समयावधि में प्रदान करने के कार्य होंगे। जिला स्तर पर बनाये जा रहे निवेश प्रोत्साहन केंद्र में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की जायेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर