Sunday, September 29, 2024
Homeमध्यप्रदेशनिजी स्कूलों के खिलाफ फिर एक्शन में जबलपुर कलेक्टर, आज बुलाई आवश्यक...

निजी स्कूलों के खिलाफ फिर एक्शन में जबलपुर कलेक्टर, आज बुलाई आवश्यक बैठक

जबलपुर (लोकराग)। जबलपुर कलेक्टर की शहर के शिक्षा माफियाओं के विरूद्ध की गई ऐतिहासिक कार्यवाही के बाद शिक्षा माफिया में हड़कंप की स्थिति है और अब वो अपनी करतूतों को छिपाने अनर्गल कृत्यों एवं ब्लैकमेलिंग का सहारा ले रहा है।

जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक नोटिस में कहा गया है कि मप्र स्टूटेण्ड यूनियन के अध्यक्ष के द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में उल्लेख है कि जिला प्रशासन द्वारा निजी शिक्षा माफियाओं के विरूद्ध ऐतिहासिक कार्यवाही की गई है लेकिन अब इस कार्यवाही को रोकने और दबाब बनाने के लिये निजी शिक्षा माफिया स्कूलों को ग्रीष्मअवकाश पश्चात खोलने से इंकार कर प्रशासन और अभिभावकों पर दबाब बनाकर ब्लैकमेल करने की साजिश रच रहे हैं।

विद्यालयों से अभिभावकों को मैसेज भेजे गये कि 18 जून से स्कूल ओपन होगें लेकिन दूसरे दिन अभिभावकों को मैसेज भेजे जा रहे हैं कि स्कूल ओपन की सूचना पृथक से देगें। इस कार्यालय में स्कूल बंद करने के संबंध में किसी भी प्राईवेट एसोसिएशन, संगठन, शाला प्रबंधक, अभिभावक से कोई भी पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

सोशल मीडिया एवं व्हाहटसएप ग्रुपों के माध्यम से स्कूल बंद होने तथा अनिश्श्चतकालीन तक स्कूल बंद रखने के संबंध में मैसेज चल रहे हैं जो कि भ्रम की स्थिति निर्मित कर रहे हैं।

अतः इस विषय में आज 19 जून 2024 को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जबलपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित है, जिसमें अशासकीय विद्यालयों के एसोसिएशन अथवा संगठन एवं समस्त प्रबंधक जिन्हें स्कूलों के संचालन के संबंध में अथवा जिन स्कूलों पर कार्यवाही की गई है, उससे संबंधित कोई भी चर्चा करना है तो वे बैठक में उपस्थित होकर अपनी बात रख सकते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर