Saturday, December 21, 2024
Homeएमपीजबलपुर कलेक्टर के निर्देश: सड़कों पर बैठे मवेशियों के लिए समाधान निकालें...

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश: सड़कों पर बैठे मवेशियों के लिए समाधान निकालें अधिकारी

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्सेना द्वारा आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा कलेक्टर सभा कक्ष में की गई। जिसमें सी.एम. हेल्‍पलाइन में लंबित प्रकरणों को समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी ने अवगत कराया कि पिछले चार महीने में जबलपुर जिला 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में प्रथम तीन स्‍थान में ही रहा है। साथ ही मनरेगा योजना की समीक्षा की गई।

इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि बरसात के समय में मवेशी बडी संख्‍या में सडक पर बैठे रहते है, इसके लिये सभी सीईओ जनपद पंचायत समाधान निकाले। इस पर जनपद पंचायत जबलपुर के सीईओ द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा एक प्रयोग किया जा रहा है कि नेशनल हाईवे के बाजू में फर्शीकरण कर शेड बनाकर पशुओं को एक जगह बैठने की जगह बनाई गई है। जिससे कि चार-पांच दिन में पशु वहां पर बैठना शुरू कर दिये है। यह प्रयोग सफल होने पर बाकी जगहों में इसका क्रियान्‍वयन किया जायेगा।

कलेक्‍टर ने निर्देशित किया कि इसमें गौसेवक रखकर कार्य और भी अच्‍छी तरह किया जावे। मनरेगा में लेबर बजट, मजदूरी का समय से भुगतान एवं अन्‍य घटक में लक्ष्‍यानुसार प्रगति सुनिश्चित की जावे। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 15 सितंबर क प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिये गये। साथ ही नवीन लक्ष्‍य की स्‍वीकृति एवं प्रथम किश्‍त भुगतान की प्रगति की जानकारी प्रतिदिन शाम को उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी दिये। स्‍वच्‍छ भारत मिशन अंतर्गत स्‍वच्‍छता ही सेवा 2024 अभियान के भारत शासन के पोर्टल पर प्रविष्टि को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

मध्‍यान्‍ह भोजन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रति मंगलवार को स्‍कूलों में दवाई का वितरण किया जाता है। उसका निरीक्षण कर सभी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतिवेदन उपलब्‍ध करावे। बैठक में ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं म.प्र. ग्रामीण सडक योजना की समीक्षा की गई एवं आवश्‍यक निर्देश दिये गये। बैठक में प्रभारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, महाप्रबंधक एमपीआरआरडीए, जिला पंचायत के समस्‍त कार्यक्रम अधिकारी, समस्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री उपस्थित रहे। पीपीटी का संचालन राजेश जंघेला, मनरेगा एवं राहुल गुप्‍ता एसबीएम द्वारा किया गया। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर