जबलपुर जिला अस्पताल एवं रानी दुर्गावती चिकित्सालय में महिला चिकित्सकों और महिला कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज शनिवार को इन अस्पतालों के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के लिये अलग-अलग आयोजित बैठकों में दिये हैं। जिला अस्पताल और रानी दुर्गावती चिकित्सालय में आयोजित इन बैठकों में अपर कलेक्टर मिशा सिंह एवं नाथूराम गोंड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना, सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ मनीष मिश्रा, रानी दुर्गावती चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ नीता पाराशर, एसडीएम रांझी आर एस मरावी, क्षेत्र के पुलिस अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने दोनों अस्पतालों का सुरक्षा आडिट कराने के निर्देश देते हुये आवश्यकता के मुताबिक सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर दोनों अस्पतालों में सीसीटीव्ही कैमरे की संख्या बढ़ाने तथा कैमरों की लाइव तस्वीरों की मॉनिटरिंग के लिये कंट्रोल सेंटर बनाने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने कहा कि अस्पतालों में तैनात सुरक्षा गार्डों का पुलिस व्हेरीफिकेशन हुआ है या नहीं यह सुनिश्चित कर लिया जाये। इसके साथ ही सुरक्षा गार्डों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट लेने के निर्देश भी उन्होंने दिये। जिला अस्पताल और रानी दुर्गावती अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों का भी पुलिस व्हेरीफिकेशन कराने के निर्देश बैठक में दिये गये।
बैठक में जिला अस्पताल की महिला चिकित्सकों एवं महिला कर्मियों की सुरक्षा चिंताओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। इसके लिये महिला चिकित्सकों एवं महिला कर्मियों की अलग से बैठक लेकर उनके साथ पुरुष सहकर्मियों द्वारा किये जा रहे व्यवहार के बारे में फीडबैक लेने की बात कही गई। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि जिला अस्पताल में महिलाओं के साथ पूर्व में यदि पूर्व में छेड़छाड़ की कोई घटना हुई हो तो उस पर भी गौर किया जाये। दीपक सक्सेना ने सुरक्षा समिति में शामिल प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को रात के समय जिला अस्पताल का निरीक्षण करने और उन स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिये जहां सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने अस्पतालों में ब्लाइंड स्पॉट को भी चिन्हित करने तथा वहाँ सुरक्षा एवं प्रकाश के समुचित इंतजाम करने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने बैठक में मौजूद एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों को भी समय-समय पर अस्पताल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के निर्देश दिये। उन्होंने रानी दुर्गावती चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा महिला मरीजों के साथ पुरुष परिजनों के आने से सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता पर चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर पुरूष सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का प्रस्ताव तैयार करने कहा।
सुरक्षा समिति की बैठकों में दोनों अस्पतालों में पुलिस पेट्रोलिंग बढाने तथा जिला अस्पताल में पुलिस चौकी की स्थापना का सुझाव दिया गया। जिला अस्पताल परिसर में एमएलसी के प्रकरणों में लोगों का हुजूम इकठ्ठा होने से सुरक्षा को लेकर व्यक्त की गई चिंता पर भी बैठक में चर्चा हुई और इसे लेकर समुचित सुरक्षा के इंतजाम करने के उपाय करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दोनों अस्पतालों की सुरक्षा समिति की बैठकों में सुरक्षा कर्मियों को समय पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों को दिये। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिये जाने की आवश्यकता भी बैठकों में बताई।