Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीजबलपुर जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन, 100 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

जबलपुर जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन, 100 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

जबलपुर के पनागर में अंतर शालेय जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता बालक एवं बालिका 14, 17, 19 आयु वर्ग का शुभारंभ मुख्य अतिथि सैयद मजहर अली सीईओ जनपद पंचायत पनागर तथा प्राचार्य रेवरेंट सिस्टर माया, मैनेजर रेवरेंट जोश एंटोनी की उपस्थिति में हुआ।

फिजिकल एजुकेशन टीचर अमित श्रीवास ने बताया आज संपन्न हुई जिला स्तरीय शालेय कुराश स्पर्धा बालक बालिका के विभिन्न आयु वर्ग एवं भार वर्ग की प्रतियोगिता में 10 स्कूलों के 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष आनंद जैन (मिंचू भैया) ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

स्पोर्ट्स टीचर तथा कोच शशांक सिंह ठाकुर ने बताया कि आज जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं अंडर 14 बालक वर्ग- रियान्श सेन, अरमान लोधी, अभय दुबे, कबीर बर्मन, नव दुबे, ऋषि ठाकरे, अविरल सिंह ठाकुर, युवराज सोनी, अंडर 14 बालिका वर्ग- अन्वी लोधी पटेल, आलिया खान, प्रियांशी उपाध्याय, मुस्कान शिवहरे, स्वाति वंशकार, खुशी यादव अंडर 17 बालक वर्ग- अनुज पटेल, कार्तिक यादव, अनुराग अग्रहरी, यश पाठक, हर्ष परिहार, राज चक्रवर्ती, प्रथमेश प्रताप सिंह, अथर्व यादव, अंडर 17 बालिका वर्ग- भारती कुशवाहा, दिव्या पटेल, वैष्णवी उपाध्याय, राशि पटेल, अंकिता राय, प्रियांशी गोंड, नव्या चौरसिया, अंडर-19 बालक वर्ग- प्रियांशु साहू, तेजेंद्र सिंह, चिराग पटेल, शाश्वत पटेल, प्रथम सिंह, सूर्यांश साहू, अनमोल विश्वकर्मा, अंडर-19 बालिका वर्ग- रिशु सिंह, कृति श्रीवास्तव, श्रेया सोनी, तृषा दास, कामाक्षा पटेल आदि हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक का दायित्व राहुल भोजक, सात्विक कुर्मी, सुमित ठाकुर, रेयांश पटेल आदि ने निभाया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर