Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीजमींदोज हुई जबलपुर की मशहूर एम्‍पायर टॉकीज

जमींदोज हुई जबलपुर की मशहूर एम्‍पायर टॉकीज

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना के निर्देश पर जिले में जनहानि की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये खतरनाक और जर्जर भवनों, दीवार, बाउंड्रीवाल आदि संरचनाओं को गिराने व हटाने की कार्यवाही जारी है।

इसी तारतम्‍य में आज जर्जर एम्‍पायर टॉकीज को गिराने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण शिवेन्‍द्र सिंह के साथ नगर निगम व पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। देखें वीडियो

संबंधित समाचार

ताजा खबर