Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीऊर्जा क्षेत्र की लोकहित योजनाओं से एमपी के लाखों घरेलू एवं कृषि...

ऊर्जा क्षेत्र की लोकहित योजनाओं से एमपी के लाखों घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता हो रहे लाभान्व‍ित: मनु श्रीवास्तव

मध्यप्रदेश विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्तिभवन में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली। मनु श्रीवास्तव ने इस अवसर अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य शासन द्वारा ऊर्जा क्षेत्र की लोकहित योजनाओं में अटल गृह ज्योति योजना, अटल किसान ज्योति योजना, नि:शुल्क विद्युत प्रदाय योजना, स्वयं का ट्रांसफार्मर योजना, आरडीएसएस योजना, एक ही परिसर हेतु पृथक विद्युत कनेक्शन जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं से प्रदेश के 85 प्रतिशत से अध‍िक घरेलू बिजली उपभोक्ता और लगभग 26 लाख कृष‍ि पम्प उपभोक्ता लाभान्व‍ित हो रहे हैं। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से छोटे-छोटे गांवों में और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को बिजली उपलब्ध हो गई है। मुख्य अतिथ‍ि मनु श्रीवास्तव ने विद्युत कंपनियों के कार्मिकों से आह्वान कि वे सब मिलकर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को किफायती, सुलभ व विश्वसनीय ऊर्जा उपलब्ध करवाने में महत्वूपर्ण भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्मिक, सेवानिवृत्त कर्मी, महिलाएं व बच्चे उपस्थि‍त थे।

24 करोड़ रुपये से अध‍िक की सब्स‍िडी का प्रावधान

समारोह के मुख्य अत‍िथ‍ि मनु श्रीवास्तव ने कहा कि मध्यप्रदेश में उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लागू टैरिफ दरों में राहत देने के लिए बिजली कंपनियों को अनुमानित 24 हजार 420 करोड़ 8 लाख रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। यह सब्सिडी अटल गृह ज्योति योजना, अटल कृषि ज्योति योजना, टैरिफ सब्सिडी और नि:शुल्क विद्युत प्रदाय योजना में दी जाएगी। एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को अटल गृह ज्योति योजना और 26 लाख 59 हजार उपभोक्ताओं को अटल कृषि ज्योति योजना में लाभान्वित किया जा रहा है।

औद्योगिक उपभोक्ताओं को दी गई 310 करोड़ रुपये की छूट

अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक व उच्चदाब (एचटी) विद्युत उपभोक्ताओं के लिए नए विद्युत टैरिफ में प्रात: 10 से शाम 5 बजे के मध्य ऑफ पीक घंटे में अध‍िक विद्युत की खपत करने पर टाइम ऑफ डे (टीओडी) छूट का प्रावधान करने के उत्साहजनक परिणाम मिले हैं। इससे इस वर्ष अप्रैल से अभी तक से प्रदेश के कुल 10025 औद्योगिक व उच्चदाब उपभोक्ता लाभान्वि‍त हुए हैं और उनको प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा अप्रैल से अब तक 310.66 करोड़ रुपये की छूट प्रदान की गई है।

बिजली की मांग की सफल आपूर्ति

समारोह के मुख्य अतिथ‍ि मनु श्रीवास्तव ने कहा कि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने प्रदेश की विद्युत कंपनियों के सहयोग से कुशल प्रबंधन एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए वर्ष 2023-24 में लगभग 2522 करोड़ रुपये की अतिशेष बिजली का पावर एक्सचेंज के माध्यम से विक्रय किया है। यह अभी तक की गई सर्वाध‍िक विद्युत विक्रय है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक लगभग 675 करोड़ रुपये की अतिशेष विद्युत पावर एक्सचेंज के माध्यम से बेची गई। आगामी रबी सीजन के कृष‍ि कार्य हेतु मांग की पूर्ति के लिए इस वर्ष वर्षाकाल के दौरान लगभग 1650 मिलियन यूनिट बिजली की बैंकिंग, अन्य प्रदेशों में करने की व्यवस्था की गई है। यह बिजली प्रदेश को रबी सीजन के दौरान प्रीमियम के साथ मिलेगी, जिससे प्रदेश के कृष‍ि उपभोक्ताओं के साथ अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी पर्याप्त बिजली की सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी। इस वर्ष जनवरी माह में प्रदेश के इतिहास में 17614 मेगावाट सर्वाध‍िक बिजली की मांग की आपूर्ति सफलतापूर्वक की गई। वर्तमान वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक 14224 मेगावाट अध‍िकतम मांग की आपूर्ति की गई। आगामी रबी सीजन को देखते हुए अध‍िकतम मांग 19000 मेगावाट से अध‍िक होने की संभावना है।

ताप विद्युत गृहों का उत्कृष्ट व सफल प्रदर्शन

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों ने अभी तक का सर्वाध‍िक विद्युत उत्पादन 28627 मिल‍ियन यूनिट वर्ष 2023-24 में किया। ताप विद्युत गृहों की कुल विशिष्ट तेल खपत 0.65 मिलीलीटर प्रति इकाई और ताप विद्युत गृहों का ऑक्जलरी कंजम्पशन 7.14 प्रतिशत रहा। ये दोनों खपत अभी तक की सबसे कम खपत है। थर्मल पावर स्टेशन का हीट रेट 2415 किलो कैलोरी प्रति यूनिट रहा। यह भी अब तक न्यूनतम हीट रेट है। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट की यूनिट नंबर 5 ने कुल विद्युत उत्पादन, प्लांट लोड फेक्टर व प्लांट अवेलिबिलिटी फेक्टर में अभी तक का श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। एमपी जेनको की 13 थर्मल यूनिट ने 100 या उससे अध‍िक दिन सतत् उत्पादन किया। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट नंबर 10 द्वारा अनवरत 305 दिन व यूनिट नंबर 11 लगातार 236 दिन क्रि‍याशील रहीं। इन उपलब्ध‍ियों को हम व‍िश‍िष्ट कीर्तिमान कह सकते हैं।

पावर जनरेटिंग कंपनी 660-660 मेगवाट की दो यूनिट स्थापित करेगी

मनु श्रीवास्तव ने कहा कि पावर जनरेटिंग कंपनी 660 मेगावाट अमरकंटक ताप विद्युत विस्तार परियोजना के अंतर्गत 660 मेगावाट की यूनिट की स्थापना करेगी। पावर जनरेटिंग कंपनी दूसरी 660 मेगावाट की यूनिट सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में स्थापित करेगी। दोनों यूनिट के लिए सभी जरूरी वैधानिक क्ल‍ियरेंस प्राप्त हो चुके हैं। 660-660 मेगावाट की दो यूनिट से वर्ष 2028-29 में उत्पादन प्रारंभ होने की संभावना है।

एचडी कैमरों से मॉनीटरिंग

समारोह के मुख्य अतिथ‍ि ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के लिए वित्तीय  वर्ष 2023-24 उपलब्धियों से भरा रहा। ट्रांसमिशन कंपनी वर्तमान में 416 अति उच्चदाब सबस्टेशनों में स्थापित 1022 पावर ट्रांसफार्मरों के माध्यम से विद्युत पारेषण कर रही है। एमपी ट्रांस्को की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर लगभग 80178 एमवीए से ऊपर हो गई है। कंपनी की ट्रांसमिशन अवेल‍िबिलिट‍ी बढ़ कर 99.42 प्रतिशत हो गई। एमपी ट्रांसको के ट्रांसमिशन लॉसेस सिर्फ 2.61 प्रतिशत हैं। देश में इतने कम लॉसेस किसी ट्रांसमिशन यूटिलिटी के नहीं हैं। एमपी ट्रांसको ने सेंट्रल इलेक्ट्रिसि‍टी अथॉरिटी (CEA) के निर्धारित मापदंड के अनुरूप निष्पादित कर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठता साबित की है। एमपी ट्रांसको द्वारा हाई डेफ‍िनेशन कैमरों से अपने सब स्टेशनों की मॉनीटरिंग प्रारंभ कर एक और नवाचार किया गया है। अब पूरे प्रदेश के सब स्टेशनों को शक्त‍िभवन से मॉनीटर किया जा सकता है। यह प्रयोग देश में पहली बार किया गया है। ट्रांसको द्वारा एकस्ट्रा हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइनों की OPGW के डार्क फायबर पहली बार टेलीकॉम ऑपरेटरों के व्यवसायिक उपयोग के लिए लीज़ पर दिए गए।

सतत गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति करने के लिए दृढ़ संकल्प‍ित

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने कहा कि प्रदेश की तीनों ड‍िस्ट्रब्यूशन कंपनियां उपभोक्ताओं को सतत् व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति करने के लिए दृढ़ संकल्प‍ित हैं। ड‍िस्कॉम द्वारा ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की रूकावट न आए। उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए कॉल सेंटर के नंबर 1912 को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। श‍िकायत दर्ज करवाने वाले उपभोक्ता का संतुष्टि प्रतिशत 98.75 पाया गया।

आरडीएसएस से सुद्ढ़ होगा प्रदेश का बिजली तंत्र

मनु श्रीवास्तव ने कहा कि मध्यप्रदेश में बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए और डिस्काम्स को उनकी परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता में सुधार करने में मदद करने के लिए आरडीएसएस को मंजूरी दी गई है। आरडीएसएस का मुख्य उद्देश्य वित्तीय रूप से टिकाऊ और परिचालन रूप से कुशल वितरण क्षेत्र के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सामर्थ्य में सुधार करना है। RDSS के अंतर्गत मध्यप्रदेश में स्मार्ट मीटर, केपेसिटर बैंक, नए 33 केवी सब स्टेशन और फीडर सेपरेशन के कार्य किए जा रहे हैं। इन पहल व कार्यों को करने का उद्देश्य विद्युत वितरण प्रणाली को बेहतर बनाना है। अभी तक किए गए कार्यों के उत्कृष्ट परिणाम देखने को मिल रहे हैं। पश्च‍िम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत महू व खरगोन पूर्णत: स्मार्ट मीटर वाले शहर घोष‍ित हो चुके हैं। अगस्त माह के अंत तक झाबुआ व थांदला शहर भी पूरी तरह स्मार्ट मीटरीकृत हो जाएंगे। वेस्ट डि‍स्कॉम द्वारा स्मार्ट मीटर में किए गए कार्य और इसकी सफलता की जानकारी लेने एवं क्रि‍यान्वयन प्रक्रि‍या को समझने के लिए कई प्रदेशों की ड‍िस्कॉम के अभ‍ियंता आ रहे हैं।

77 विद्युतकर्मी पुरस्कृत

समारोह के मुख्य अत‍िथ‍ि मनु श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट कार्यनिष्पत्त‍ि व बेहतर प्रदर्शन के लिए पावर मैनेजमेंट कंपनी और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 77 कार्मिकों को पुरस्कृत किया। वर्ष 2023-24 में न्यूनतम विद्युत दुर्घटना के लिए भोपाल सिटी सर्क‍िल को चलित शील्ड प्रदान की गई। वर्ष भर में खेल एवं सांस्कृतिक गतिव‍िध‍ियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगलिया, केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर व इंदौर क्षेत्र को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर चलित शील्ड प्रदान की गई। एमपी पावर के 14 ख‍िलाड़ियों को अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण प्रतियोगिता में पदक जीतने पर पुरस्कृत किया गया। समारोह की परेड का नेतृत्व सुरक्षा निरीक्षक प्रवीन कपूर ने किया। सुरक्षा विभाग के बैंड दल ने रमेश चंद्रावत के नेतृत्व में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत मधुर धुनों को प्रस्तुत किया। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के बाल कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अध‍िकारी पंकज स्वामी ने और आभार प्रदर्शन मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर