Saturday, December 21, 2024
Homeएमपीजबलपुर में धान, ज्वार, बाजरा के भंडारण हेतु वेयरहाउसों की सूची जारी,...

जबलपुर में धान, ज्वार, बाजरा के भंडारण हेतु वेयरहाउसों की सूची जारी, 18 अक्टूबर तक दर्ज कराई जा सकेंगी आपत्तियां

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 समर्थन मूल्य में उपार्जित की जाने वाली धान, ज्वार, बाजरा के भंडारण हेतु मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक द्वारा वरीयता क्रमानुसार वेयरहाउस एवं गोदामों की तैयार की गई सूची पर 18 अक्टूबर तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। वेयरहाउस एवं गोदामों की सूची का प्रकाशन जिला प्रशासन जबलपुर की बेवसाईट https//Jabalpur.nic.in पर किया गया है। सूची जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन एवं कृषि उपज मंडी कार्यालय में भी चस्पा की गई है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एवं डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर के मुताबिक यदि सूची में उल्लेखित वेयर हाउसों एवं गोदामों के प्राथमिकता क्रम के निर्धारण के संबंध में अथवा किसी अन्य बिन्दु पर किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो वह अपनी लिखित आपत्ति 18 अक्टूबर तक कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय अथवा जिला प्रबंधक कार्यालय मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन को प्रस्तुत कर सकता है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि इसके पूर्व समर्थन मूल्‍य पर उपार्जित की जाने वाली धान, ज्‍वार एवं बाजरा के भंडारण हेतु वेयर हाउसों एवं गोदामों की वरीयता क्रमानुसार तैयार की गई सूची पर 4 अक्‍टूबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। प्राप्‍त आपत्तियों के निराकरण के बाद गोदामों की रिक्‍तता के आधार पर जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन द्वारा संशोधित वरीयता क्रमानुसार सूची का पुन: प्रकाशन किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर