Thursday, September 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशलोकसभा चुनाव: मतगणना के लिये जबलपुर कलेक्टर ने तय की अधिकारियों की...

लोकसभा चुनाव: मतगणना के लिये जबलपुर कलेक्टर ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारियां

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोकसभा चुनाव की 4 जून को होने वाली मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं के लिये नियंत्रक एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्त कर जिम्मेदारियां तय की हैं। श्री सक्सेना ने इस बारे में आदेश जारी कर अधिकारियों को सभी व्यवस्थायें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक तथा तय समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह को राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित करने, मतगणना की मॉकड्रिल की तैयारी कराने, गणना कर्मियों के नियुक्ति आदेश तैयार करने, माइक्रो आब्जर्बर की नियुक्ति, निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु नियुक्त प्रेक्षकों की लाइजनिंग, मतगणना के दिन निर्धारित समय पर स्ट्रांगरूम खुलवाने, मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम के सुरक्षित परिवहन एवं वापसी, ईटीपीबीएस एवं डाक मतपत्रों की गणना की सम्पूर्ण व्यवस्था, मतगणना के सम्पूर्ण कार्य का सुचारू एवं समयबद्ध संपादन, मतगणना चक्रों का टेबुलेशन, निर्वाचन आयोग द्वारा वांछित सभी जानकारियों का निर्धारित प्रपत्रों में प्रेषण, मतगणना के बाद स्ट्रांगरूम की सीलिंग, ईव्हीएम संबंधी समस्त रिकार्ड कीपिंग जैसे कार्यों का नियंत्रक अधिकारी बनाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन कार्यों में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के सहयोग के लिये उप जिला निर्वाचन अधिकारी सयुंक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास मनीष सेठ, डिप्टी कलेक्टर मोनिका बाघमारे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण शिवेंद्र सिंह, सयुंक्त संचालक कोष एवं लेखा रोहित सिंह कौशल, जिला कोषालय अधिकारी सुश्री विनायिका लकरा, संभागीय पेंशन अधिकारी अजय सामदेकर, जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ दीपक वैद्य, सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती नदीमा शीरी एवं सहायक आयुक्त आबकारी रविन्द्र मानिकपुरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

नियंत्रक एवं नोडल अधिकारियों के नियुक्ति आदेश में नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव को गणना कक्षों हेतु आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था, मतगणना के दौरान निर्बाध विद्युत प्रवाह एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, प्रेक्षक कक्ष एवं रिटर्निंग अधिकारी कक्ष की व्यवस्था, पत्रकार दीर्घा की बैठक व्यवस्था, मतगणना स्थल पर सुविधा केंद्र का संचालन तथा साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था, चाय-पानी और भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इन व्यवस्थाओं को संपादित करने में उनके सहयोग के लिये अपर आयुक्त नगर निगम आर पी मिश्रा, अधीक्षण यंत्री पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी संजय अरोड़ा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण पी के पड़वार, प्रभारी अधीक्षण यंत्री नगर निगम अजय शर्मा, उपायुक्त नगर निगम मनोज श्रीवास्तव, सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती नदीमा शीरी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह को मतगणना कक्षों में आवश्यकतानुसार लेखन सामग्री एवं प्रपत्रों की व्यवस्था, मतगणना कक्षों तक ईव्हीएम को लाने एवं ले जाने हेतु कर्मचारियों की व्यवस्था एवं उनका प्रशिक्षण, मतगणना स्थल पर आवश्यक दवाइयों सहित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा गणना स्थल की वीडियोग्राफी एवं सीसीटीव्ही सबन्धी कार्यों के लिये नियंत्रक अधिकारी नियुक्त किया गया है। संस्थागत वित्त अधिकारी हेमंत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय मिश्रा एवं कार्यपालन यंत्री नगर निगम गेहन सिंह मरावी नोडल अधिकारी के रूप में जिला पंचायत सीईओ का सहयोग करेंगे।

मतगणना की व्यवस्थाओं हेतु नियंत्रक एवं नोडल अधिकारियों के नियुक्ति आदेश में अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड को गणना कार्य के लिये नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को परिचय पत्र एवं मतगणना अभिकर्ताओं को निर्धारित प्रारूप में नियुक्ति पत्र जारी करने, मतगणना सबन्धी समस्त प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन करने, मतगणना स्थल पर कम्प्यूटर, प्रिंटर और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था, एनकोर पोर्टल पर मतगणना सबन्धी समस्त ऑनलाइन प्रविष्टियां दर्ज करने की जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन कार्यों में उनके सहयोग के लिये परियोजना अधिकारी आत्मा डॉ एस के निगम, उपसंचालक कृषि रवि आम्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी जोशी, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर