रीवा (हि.स.)। मध्यप्रदेश में रीवा लोकायुक्त ने शुक्रवार को बीईओ कार्यालय के अकाउंटेंट को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। रिश्वतखाेर अकाउंटेंट ने शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हो चुके कर्मचारी से सेवा के दाैरान अर्जित अवकाश का बिल लगाने की एवज में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। कार्रवाई के बाद अकाउंटेंट को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार रायपुर कर्चुलियान, सुरसा गांव के रहने वीरेंद्र कुमार शर्मा ने रीवा लाेकायुक्त काे शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि वह शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हो चुके हैं। सेवा में रहते हुए अर्जित अवकाश का बिल लगाने की एवज में अकाउंटेंट दयाशंकर अवस्थी डेढ़ लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जांच उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर लाेकायुक्त ने अकाउंटेंट काे रंगे हाथाें पकड़ने की याेजना बनाई।
आज शुक्रवार की दोपहर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत की पहली कीस्त के अकाउंटेंट को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस अकाउंटेंट के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।
कार्रवाई के दाैरान प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक राजेश खेड़े सहित 15 सदस्यीय टीम शामिल रहे।