Saturday, December 21, 2024
Homeएमपीमांगें मानें या आंदोलन के लिए तैयार रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन,...

मांगें मानें या आंदोलन के लिए तैयार रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन, कर्मचारियों ने दी चेतावनी

जबलपुर (लोकराग)। मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविन्द्र राय ने जारी विज्ञप्ति मे बताया कि प्रदेश महामंत्री अजय कुमार दुबे एवं संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे के नेतृत्व में अधिष्ठाता नेताजी सुभाषचन्द बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर को 5 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में आयुष्मान प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति, आई टाईप कॉलोनी की साफ-सफाई, परामर्शदात्री की बैठक एवं वाहन स्टैण्ड की व्यवस्था में सुधार हेतु मांग की गई। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

इस दौरान वीरेन्द्र तिवारी, संजय रजक, घनश्याम पटेल, समर सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश पनगरहा, राजेश भारद्वाज, विकास डहेरिया, अनिल समुद्रे, गनेश अहिरवार, अभिजीत ठाकुर, हेमराज विश्वकर्मा, आरती कदम्ब, रागिनी रानी, शकुन बाई, धर्म बाई, बंसीलाल, अजय बर्मन, अमर पनगरहा आदि बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर