Tuesday, September 17, 2024
Homeमध्यप्रदेशएमपी सरकार ने फिर जारी की आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची, संजय...

एमपी सरकार ने फिर जारी की आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची, संजय दुबे को मिली नई जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। मध्यप्रदेश शासन ने एक दिन पहले मंगलवार को भी नौ आईएएस और 10 अगस्त को 47 अधिकारियों का तबादला किया था। यानी बीते 11 दिन में आईएएस अधिकारियों के तबादलों की यह तीसरी सूची जारी हुई है।

बुधवार को जारी आदेश के अनुसार पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक (एमडी) इलैया राजा टी को मुख्यमंत्री के अपर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को सामान्य प्रशासन विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है, जबकि सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को वित्त विभाग में प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा मप्र राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग के रजिस्ट्रार मनीष सिंह को गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल में आयुक्त, मप्र लोक सेवा आयोग की उप सचिव राखी सहाय को मप्र वित्त निगम इंदौर में प्रबंध संचालक, सीहोर जिला पंचायत के सीईओ आशीष तिवारी को जल संसाधन विभाग में उप सचिव, जबलपुर जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह को उज्जैन जिला पंचायत में सीईओ और नागरिक आपूर्ति निगम इंदौर की क्षेत्रीय प्रबंधक कीर्ति खुरासिया को मप्र लोक सेवा आयोग में उप सचिव बनाया गया है।

इसी तरह सीधी जिला पंचायत के सीईओ राहुल घोटे को मप्र नर्मदा घाटी विकास विभाग में उपसचिव, विदिशा जिला पंचायत के सीईओ योगेश भरसट को आयुष्मान भारत में सीईओ, रीवा जिला पंचायत के सीईओ सौरभ संजय सोनवणे को रीवा नगर पालिका निगम में आयुक्त और नीमच जिला पंचायत के सीईओ गुरु प्रसाद को स्टेट वाइल्ड एरिया नेटवर्क (स्वान) में प्रबंध संचालक तथा राज्य कंप्यूटर सिक्युरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम का संचालक (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर