Tuesday, September 17, 2024
Homeमध्यप्रदेशएमपी सरकार ने बढ़ाई ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु पंजीयन...

एमपी सरकार ने बढ़ाई ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि

जबलपुर (लोकराग)। मध्य प्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने सपोर्ट प्राइज स्कीम (एमएसपी) के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन की अवधि 10 जून तक के लिये बढ़ा दी है।

जबलपुर जिले के उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास रवि आम्रवंशी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व में ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की अवधि 20 मई से 5 जून तक निर्धारित की गई थी।

उन्होंने बताया कि अब पंजीयन की इस अवधि को बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया है। उन्होंने पंजीयन की बढ़ी हुई अवधि में ज्यादा किसानों से अपना पंजीयन कराने की अपील है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर