Saturday, December 21, 2024
Homeएमपीएमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की तैराकी और टेबल टेनिस टीम घोष‍ित

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की तैराकी और टेबल टेनिस टीम घोष‍ित

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 46वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी व टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के तत्वावधान में 1 से 3 अक्टूबर तक किया गया है।

अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता में पावर मैनेजमेंट कंपनी के दस तैराक भाग लेंगे। इनके नाम हैं- मनोज तिवारी, एसजी हिरेमठ, रितुराज लखेरा, द‍िग्व‍िजय सिंह, रवीन्द्र अवस्थी, जितेन्द्र सिंह कुमरे, उमाकांत मालवीय, महेन्द्र कुमार रघुवंशी, रावेन्द्र वर्मा व महेन्द्र सिंह ठाकुर। प्रतीक पंथ अतिरिक्त तैराक होंगे।

पावर मैनेजमेंट कंपनी की ओर से अंतरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पांच ख‍िलाड़ी टीम व व्यक्त‍िगत स्पर्धा में भाग लेंगे। टीम में पंकज साठे, हितेश परमार, महेश चंद्र बलोधी, लोकेश उपाध्याय व सुरेन्द्र इंगले को शामिल किया गया है। पंकज साठे टीम के कप्तान और महेश चंद्र बलोधी टीम के मैनेजर होंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर