45 वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल हॉकी व टग ऑफ वार (रस्साकसी) प्रतियोगिता के लिए एमपी पावर ने अपनी टीम घोषित कर दी है। दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन हरियाणा पावर सेक्टर ग्रुप (एचपीएसजी) द्वारा पंचकुला में 24 से 26 अगस्त तक किया गया है।
दोनों प्रतियोगितओं में भाग लेने वाली एमपी पावर की टीम इस प्रकार है:
हॉकी टीम- एनबी क्षत्रिय, रिचर्ड जेम्स लाल, नसीर अली, बीएस त्रिपाठी, संजय केने (सभी जबलपुर), प्रकाश काकड़े, लोक सिंह नारते, प्रेम नारायण धुर्वे, दीपक गोपाले (सभी खंडवा), राजेश वर्मा, शोएब बख्शी (इंदौर), दिलशाद खान, विनय चौरसिया (ग्वालियर), अंबिका प्रसाद यादव( बिरसिंगपुर), प्रिंस बस्तवार व दीपक सोनपुरे (दोनों सारनी)। जबलपुर के शकील आफरीदी व एनबी क्षत्रिय क्रमश: टीम के कोच व मैनेजर होंगे।
टग ऑफ वार टीम- रावेन्द्र कुमार वर्मा, संजय सिंह, लालमन कुशवाहा, क्रिस्टोफर नरोन्हा, सूर्यभान वर्मा (सभी जबलपुर), यशवंत धुर्वे, अजीत टिग्गा (खंडवा), राघवेन्द्र सिंह धाकड़ (उज्जैन), राजेश श्रावण (बीना) व कमल सिंह (सागर)। जबलपुर के एनबी क्षत्रिय व राकेश यादव क्रमश: टीम के मैनेजर व कोच होंगे। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने एमपी पावर की दोनों टीमों को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।