Saturday, December 21, 2024
Homeएमपीकैशलेस बिजली बिल भरने वाले लाखों उपभोक्ता को कंपनी प्रतिमाह दे रही...

कैशलेस बिजली बिल भरने वाले लाखों उपभोक्ता को कंपनी प्रतिमाह दे रही डेढ करोड़ से ज्यादा की छूट

कैशलेस बिजली बिल भरकर लाखों उपभोक्ता छूट पा रहे हैं। इंदौर संभाग के सभी आठों जिले एवं उज्जैन संभाग के सभी सातों जिलों में कैशलेस तरीके से बिजली बिल भरने वालों की संख्या में सतत इजाफा हो रहा है। अब कैशलेस बिजली बिल भुगतान करने वालों की संख्या सोलह लाख के पार हो गई है। इन्हें प्रतिमाह बिजली कंपनी डेढ करोड़ से ज्यादा की छूट दे रही है।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के एमडी अमित तोमर ने गुरुवार को वाणिज्य संकाय के अधिकारियों के साथ बैठक की। अमित तोमर ने कहा कि कैशलेस बिजली बिल भरने से उपभोक्ताओं को मप्र विद्युत नियामक आयोग के आदेशानुसार छूट दी जा रही है। निम्नदाब घरेलू उपभोक्ताओं को बिल राशि की आधा प्रतिशत या न्यूनतम 5 रुपये छूट दी जा रही है। इसी तरह निम्नदाब गैर घरेलू उपभोक्ताओं को 5 से 20 रुपये तक की छूट प्रदान की जा रही है।

प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि उच्चदाब उपभोक्ताओं को कैशलेस बिल भुगतान पर प्रति बिल न्यूनतम 100 रुपये व अधिकतम 1000 रुपये की छूट प्रदान की जा रही है। यह छूट अगले बिल में स्पष्ट दिखाई देती है। अमित तोमर ने बताया कि इंदौर शहर में 5.50 लाख से ज्यादा उपभोक्ता अपने मोबाइल, लेपटॉप, टेबलेट, कम्प्यूटर से कैशलेस तरीके से बिल भर रहे है। इन्हें प्रतिमाह 40 लाख से ज्यादा की छूट दी जा रही है। इंदौर शहर और इंदौर ग्रामीण इस तरह इंदौर जिले में साढ़े छः लाख उपभोक्ता कैशलेस बिजली बिल अदा कर रहे हैं।

इसी प्रकार उज्जैन जिले में पौने दो लाख, रतलाम जिले में सवा लाख से ज्यादा, देवास, धार, मंदसौर जिले में एक लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता कैशलेस तरीके से बिजली बिल भुगतान कर रहे है। अन्य जिलों में कैशलेस बिजली बिल भुगतान करने वालों की संख्या 20 हजार से लेकर अस्सी हजार तक है। प्रत्येक जिले में कैशलेस बिजली भुगतान पर उपभोक्ताओं को लाखों रुपये की कुल राशि का भुगतान बिजली कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कैशलेस अपनाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बीस लाख तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास जारी है। इन माध्यमों से भुगतान- पेटीएम, फोन पे, अमेजन, गूगल पे, एमपी ऑन लाइन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड इत्यादि से कैशलेस बिजली बिल भुगतान किया जा सकता है। अगले बिल में कैशलेस बिजली भुगतान पर दी गई छूट स्पष्ट प्रदर्शित होती है।

कैशलेस बिजली बिल भुगतान से कंपनी को नगद राशि संभालना नहीं पड़ती, राशि ट्रांसपोर्टेशन की जोखिम नहीं रहती। वहीं उपभोक्ता कहीं से भी किसी भी दिन बिल जमा कर सकता है। समय पर बिल जमा करने पर अधिभार नहीं लगता।

संबंधित समाचार

ताजा खबर