Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपी‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ के तहत MPPKVVCL के प्रबंध संचालक...

‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ के तहत MPPKVVCL के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने किया पौधरोपण

मध्यप्रदेश की छह विद्युत कंपनियों में ‘एक पेड़ मॉं के नाम’ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान छह विद्युत कंपनियां अपने परिसर में एक लाख से अध‍िक पौधे लगाएंगी। जिसमें पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 18 हजार 800 से अधिक पौधे लगाए जाने है।

इसी के तहत पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी द्वारा केंद्रीय ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर में पौधरोपण किया गया, साथ ही समस्‍त क्षेत्रीय कार्यालयों में भी पौधे रो‍पित किये गये।

इस अवसर पर मुख्‍य महाप्रबंधक (कार्य) संजय भागवतकर, मुख्‍य महाप्रबंधक (वाणिज्‍य) अशोक सिंह धुर्वे, उप मुख्‍य महाप्रबंधक (प्रशासन) एसके गिरिया, प्रमुख (कम्‍प्‍यूटर पद्धति एवं संचलन) अरविंद सक्‍सेना, अधीक्षण अभियंता (सिविल) प्रहलाद मर्सकोले ने भी एक-एक पौधा लगाकर इस अभियान में सहयोग दिया, जिसमें मुख्‍य रूप से आम, ऑवला, नीम, जामुन एवं पारिजात जैसे पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या मे कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर