Saturday, December 21, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी के नए कार्मिकों ने समझी ताप विद्युत गृह की प्रणाली

बिजली कंपनी के नए कार्मिकों ने समझी ताप विद्युत गृह की प्रणाली

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध संचालक सुश्री रजनी सिंह ने कर्मचारी कल्याण, विभागीय कार्य क्षमता वृद्धि के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश पालन में कंपनी के 55 कार्मिकों ने खंडवा जिले में स्थित सिंगाजी ताप विद्युत गृह का दौरा किया।

कंपनी के संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय ने बताया कि कार्मिकों में सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री, मानव संसाधन प्रबंधक, लेखाधिकारी आदि शामिल थे। कार्मिकों ने वहां विद्युत गृह, कोल यार्ड, टरबाइन सेक्शन, वाटर टैंक सेक्शन, बायलर, कंट्रोल सेंटर, उत्पादित बिजली के पारेषण की प्रक्रिया विस्तार से समझी।

इंदौर से सिंगाजी ताप विद्युत गृह पहुंचे कार्मिकों के दल को प्रक्रिया समझाने में मुख्य अभियंता डीके चतुर्वेदी, अशोक सोनी, जगराम कुशवाह का सराहनीय सहयोग रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर