Saturday, October 12, 2024
Homeमध्यप्रदेशअब मीटर रीडर कहलाएंगे विद्युत सहायक, बिजली कंपनी ने जिम्मेदारी में भी...

अब मीटर रीडर कहलाएंगे विद्युत सहायक, बिजली कंपनी ने जिम्मेदारी में भी की बढ़ोत्तरी

बिजली कंपनी प्रबंधन ने आउटसोर्स मीटर रीडरों के पदनाम में बदलाव करते हुए उनकी जिम्मेदारी में भी वृद्धि की है।

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्णय लिया गया है कि कंपनी कार्यक्षेत्र में बाह्य स्रोत एजेंसी के मार्फत अनुबंधित किए गए मीटिर रीडरों को अब विद्युत सहायक पदनाम दिया गया है।

कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल नर्मदापुरम, ग्‍वालियर तथा चंबल संभाग के 16 जिलों में मीटर रीडर अब विद्युत सहायक कहलाएंगे ।

कंपनी ने मीटर रीडरों की जिम्मेदारी में भी बढ़ोतरी की है। अब वे लाइनों के रखरखाव एवं कुशल तकनीकी कार्य जैसे राजस्‍व संग्रह आदि भी कर सकेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर