Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीएक जिला-एक उत्‍पाद: दिसम्‍बर में जबलपुर में किया जाएगा मटर महोत्‍सव का...

एक जिला-एक उत्‍पाद: दिसम्‍बर में जबलपुर में किया जाएगा मटर महोत्‍सव का आयोजन

कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने एक जिला-एक उत्‍पाद के तहत जबलपुर जिले के लिए चयनित हरा मटर की मार्केटिंग के लिए दिसम्‍बर माह में मटर महोत्‍सव का आयोजन करने के निर्देश दिये। दीपक सक्‍सेना ने मटर महोत्‍सव के आयोजन में होटल एसोसिएशन का सहयोग लेने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने बैठक में मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लाभार्थी युवाओं को व्‍यवसाय संचालन में दक्ष करने एक प्‍लेटफार्म पर लाने तथा अलग-अलग सेक्‍टर में व्‍यवसाय संचालित कर रहे ऐसे युवाओं के लिए वर्कशॉप आयोजित कर उन्‍हें परामर्श देने तथा उनकी आवश्‍यकताओं को जानने की जरूरत बताई।

दीपक सक्‍सेना ने जबलपुर में संपन्‍न हुई रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव में आये निवेश प्रस्‍तावों एवं उद्योग संघो से प्राप्‍त सुझावों को मूर्त रूप देने की जा रही कार्यवाही का नियमित तौर पर अनुसरण करने बैठक में प्राप्‍त हुए सुझाव से सहमति व्‍यक्‍त करते हुए इस विषय को जिला स्‍तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की आगामी बैठक में शामिल करने के निर्देश दिये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर