Thursday, September 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशफाल्ट सुधारते समय करंट से झुलसा आउटसोर्स बिजली कर्मी, देर तक लटका...

फाल्ट सुधारते समय करंट से झुलसा आउटसोर्स बिजली कर्मी, देर तक लटका रहा पोल पर

अनूपपुर (हि.स.)। अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत में बुधवार को पोल पर चढ़कर बिजली सुधार का कार्य कर रहें मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन को अचानक करंट लग गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आउटसोर्स लाइनमैन यज्ञ नारायण कुशवाहा कोतमा के कॉलेज तिराहे के पास विद्युत सुधार का कार्य कर रहा था। इस दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया और पोल पर ही लटक गया। काफी देर तक वह पोल पर ही लटका रहा। आसपास मौजूद लोगों ने जब देखा तो लाइन बंद कर लाइनमैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि, कॉलेज तिराहे के पास एक लाइनमैन करंट की चपेट में आने से झुलस गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर