Thursday, September 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशकलेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण में पटवारी नहीं दे सका जवाब, एसडीएम ने...

कलेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण में पटवारी नहीं दे सका जवाब, एसडीएम ने मौके पर ही किया निलंबित

अनूपपुर (हि.स.)। कलेक्टर हर्षल पंचोली ग्राम पटना कला का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पटवारी राजेंद्र सिंह परस्ते नक्शा तरमीम एवं ई-केवाईसी कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी चाही गई। किन्तु पटवारी परस्ते द्वारा किसी प्रकार का समाधान कारक जवाब पेश नहीं किया गया एवं ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत में बताया कि लगभग दो माह से पटवारी ग्राम में नहीं आए हैं।

वहीं ईकेवाईसी एवं नक्शा तरमीम क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप तरमीम एवं ई केवाईसी का कार्य पूर्ण करने व कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी देने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर दीपशिखा भगत ने कलेक्टर के निर्देशन पर ग्राम पटनाकला के पटवारी राजेंद्र सिंह परस्ते को बुधवार को निलंबित करते हुए निलंबन मुख्यालय तहसील कार्यालय अनूपपुर नियत किया गया है। वहीं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

जानकारी अनुसार कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा 28 अगस्त को ग्राम पटना कला का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित पटवारी राजेंद्र सिंह परस्ते से शासन द्वारा संचालित नक्शा तरमीम एवं ई-केवाईसी कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी चाही गई। कजस पर परस्ते द्वारा किसी प्रकार का समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया। वहीं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को बताया कि लगभग दो माह से पटवारी ग्राम के भ्रमण करने नहीं आए हैं।

साथ ही ईकेवाईसी एवं नक्शा तरमीम का क्षेत्र में क्या निर्धारित लक्ष्य है एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कितनी तरमीम एवं ई केवाईसी का कार्य आज दिनांक तक पूर्ण किया गया है, इसके संबंध में पटवारी राजेंद्र सिंह परस्ते द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। पटवारी का उक्त कृत्य शासकीय कार्य में स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही का परिचायक है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर के मौखिक निर्देश पर भ्रमण मे पायी गई कमियों के फलस्वरूप सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के 9-2 (क) में वर्णित प्रावधानों के अनुरूप मौंक पर ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर किया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान परस्ते का मुख्यालय तहसील कार्यालय अनूपपुर नियत किया गया है। जिन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। वहीं ग्राम पटनाकला एवं देवहरा के हल्के का प्रभार पटवारी शालिनी ठाकुर को अपने हल्के के वर्तमान दायित्वों के साथ सौंपा गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर