Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपी‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’: पूर्व क्षेत्र कंपनी ने हासिल की...

‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’: पूर्व क्षेत्र कंपनी ने हासिल की उपलब्धि

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” चलाई जा रही है, जिसका क्रियान्वन मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने कार्य क्षेत्रान्तर्गत किया जा रहा है।

पूर्व क्षेत्र कम्पनी के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत एक नई उपलब्धि हासिल की है। इस योजना के माध्यम से घरेलु उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप कनेक्शन की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में राहत मिल रही है और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिल रहा है। माह अगस्त-24 तक कंपनी कि अंतर्गत कुल 8447 उपभोक्ताओ द्वारा नेट मीटर कनेक्शन लगाए गए हैं,  कंपनी के अंतर्गत जबलपुर शहर संभाग पश्चिम, दक्षिण, विजयनगर, शहर संभाग सतना, शहर संभाग सागर में अधिक संख्या में उपभोक्ता सौर ऊर्जा से लाभान्वित हो रहे हैं। योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

पूर्व क्षेत्र कम्पनी के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में मार्च-24 तक 82.86 MW क्षमता के सोलर सयंत्र की स्थापना की गयी थी, जिससे वर्ष 2024-25 में माह अगस्त-2024 तक पूर्व क्षेत्र कम्पनी के अंतर्गत कुल 96.42 MW क्षमता का रूफटॉप स्थापना का कार्य पूर्ण किया गया।

पीएम सूर्य घर :मुफ्त बिजली योजना” के अंतर्गत कुल 8345 उपभोक्ताओ द्वारा आवेदन किया है, जिसमे कुल 1953 उपभोक्ताओ द्वारा 8.1 MW क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित किये गएI लगभग 1000 से अधिक आवेदनों में कार्य प्रगति पर हैंI पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” के तहत पूर्व क्षेत्र अंतर्गत कुल 1286 उपभोक्ताओ को 833.73 लाख रुपए की अनुदान राशि सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में स्थानांतरित हुईI

“पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” का लाभ शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण अंचल के घरेलू उपभोक्ताओ द्वारा लिया जा रहा हैI जिसमे शहरी क्षेत्र जबलपुर, सतना  एवं सागर संभाग द्वारा सर्वाधिक घरेलू उपभोक्ताओ द्वारा योजना का लाभ लिया जा रहा है, ग्रामीण अंचल के नरसिंगपुर, सिंगरौली, दमोह, छतरपुर एवं शहडोल के घरेलू उपभोक्ताओ द्वारा योजना का लाभ लिया जा रहा हैI पूर्व क्षेत्र कम्पनी के अंतर्गत कुल 96.42 MW क्षमता के सोलर सयंत्र पर प्रति माह लगभग 115 लाख यूनिट (ग्रीन एनर्जी) का उत्पादन हो रहा हैI

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र अंतर्गत इच्छुक घरेलू उपभोक्ता https://pmsuryaghar.gov.in/ एवं http://www.smartbijlee.mpez.co.in/  के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन करते हुए रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापना का कार्य पूर्ण होने पर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली निर्धारित अनुदान राशि सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में स्थानांतरित होगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर