Saturday, December 21, 2024
Homeएमपीपीएम सूर्य घर योजना: सोलर रूफटॉप कनेक्शनों के लिए उपभोक्ताओं को मिल...

पीएम सूर्य घर योजना: सोलर रूफटॉप कनेक्शनों के लिए उपभोक्ताओं को मिल रही है भारी सब्सिडी

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” चलाई जा रही है। इस योजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने बताया कि इस योजना के तहत सोलर रूफटॉप लगवाने के लिये उपभोक्ता नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in या pmsuryaghar App के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, उपभोक्ता म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के स्मार्ट बिजली पोर्टल http://www.smartbijlee.mpez.co.in या ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

कंपनी प्रबंधन ने बताया कि पी.एम.सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर घरेलू उपभोक्ताओं को भारत सरकार द्वारा सब्सिडी (अनुदान राशि) प्रदान की जा रही है। 01 किलोवॉट पर 30,000 रूपये, 02 किलोवॉट पर 60,000 रूपये और 03 किलोवॉट एवं 03 किलोवॉट से अधिक के सोलर रूफटॉप कनेक्शन पर 78,000 रूपये की सब्सिडी सरकार द्वारा सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में प्रदान की जा रही है। योजना के अंतर्गत कुल 1286 उपभोक्ताओ को 833.73 लाख रुपए की अनुदान राशि सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में स्थानांतरित हुई एवं 1706 उपभोक्ताओ द्वारा सोलर स्थापना का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

पूर्व क्षेत्र कम्पनी के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में वर्ष 2022-23 की तुलना में सोलर रूफटॉप क्षमता में 32.93% की वृद्धि हुई है। विगत वर्ष 2022-23 तक कुल 62.33 MW क्षमता की स्थापना की तुलना में वर्ष 2023-24 तक कुल 82.86 MW क्षमता का सोलर सयंत्र स्थापना हो चुकी है। वर्ष 2024-25 में माह जुलाई तक यह क्षमता बढकर कुल 92.79 MW क्षमता हो चुकी है।

कंपनी प्रबंधन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में कदम बढ़ाएं। रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापना का कार्य पूर्ण होने पर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली निर्धारित अनुदान राशि सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में स्थानांतरित होगी । निर्धारित वेंडर्स द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पैनल और अन्य उपकरण मंत्रालय के मानक और विनिर्देशों के अनुसार होंगे। इन वेंडर्स द्वारा स्थापित किए जाने वाले रूफटॉप सोलर प्लांट में 5 वर्षों का रखरखाव भी शामिल होगा। इस प्रकार उपभोक्ताओं को न केवल उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण प्राप्त होंगे, बल्कि लंबे समय तक सेवा और रखरखाव की गारंटी भी मिलेगी।

पूर्व क्षेत्र कम्पनी के अंतर्गत “कुसुम–अ“ योजना में माह जुलाई -24 तक कुल 6 सोलर प्लांट कुल क्षमता 8 MW के तहत लगाये जा चुके है, जिससे हितग्राहियों को मासिक आय प्राप्त हो रही है I

संबंधित समाचार

ताजा खबर