Monday, December 30, 2024
Homeएमपीनिजी स्‍कूल मुनाफाखोरी व लूट के अड्डे, जबलपुर कलेक्टर ने कहा- नियमों...

निजी स्‍कूल मुनाफाखोरी व लूट के अड्डे, जबलपुर कलेक्टर ने कहा- नियमों का पालन करें संचालक

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज मध्‍यप्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों के विनियमन अधिनियम 2017 की धारा 7(1) के अंतर्गत गठित जिला समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सेंट ग्रेबियल हायर सेकेण्डरी स्कूल रांझी, सेंट जोसफ कान्वेंट गर्ल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सदर, सेंट जोसेफ कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रांझी, स्माल वंडर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, अशोका हाल हायर सेकेण्डरी स्कूल शिवनगर, सेन्ट्रल ऐकेण्डमी स्कूल कंचनविहार विजयनगर, नचिकेता उ.मा.वि. विजयनगर, एम.जी.एम. हायर सेकेण्डरी स्कूल हाथीताल, लिटिल किंगडम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अमखेरा एवं शास्त्रीब्रिज तथा अन्य ब्रांच, आदित्य कान्वेंट स्कूल गोपालबाग, मारथोमा गर्ल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सिहोरा, देहली पब्लिक स्कूल नीमखेड़ा, सेंट अगस्टीन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लम्हेटाघाट, ब्रिटिश फोर्ट फाउन्डेशन हा.से. के. स्कूल, रॉयल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल संजीवनी नगर, स्टेमफील्ड स्कूल आनंद कॉलोनी बल्देवबाग, रेयान इन्टरनेशनल स्कूलों से संबंधित शिकायतों एवं जांच में प्राप्‍त अनियमित्‍ताओं पर खु‍ली सुनवाई की गई।

बैठक में विद्यालय प्रबंधन व पैरेंटस उपस्थित होकर अपने-अपने तथ्‍य रखे। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने कहा कि सभी को राज्‍य शासन के नियमों का पालन करना चाहिए। जिससे प्राइवेट स्‍कूलों में मुनाफाखोरी व लूट का अड्डा जैसी भ्रांतियों व आरोपों को दूर किया जा सके। इसके लिए एक पारदर्शी माहौल बनायें। स्‍कूल प्रबंधन पैरेंटस के साथ सामाजिक सौहार्दता का व्‍यवहार करें। स्‍कूल, बच्‍चों व पैरेंटस के बीच झगड़ा की स्थिति न रहे।

उन्‍होंने विशेष रूप से कहा कि स्‍कूल की जांच व फीस से बच्‍चे प्रताडि़त न हो, किसी भी स्थिति में बच्‍चो का समय व भविष्‍य बर्बाद न हो। बच्‍चों के साथ ही स्‍कूल प्रबंधन ऐसा व्‍यवहार करे जिससे बच्‍चे प्रताणित न हो। बैठक में उक्‍त स्‍कूलों के पैरेंटस ने तरह-तरह के शिकायतों को प्रकट किया जिसे कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने दोनों पक्षों को सुनकर कहा कि स्‍कूल मैनेजमेंट बच्‍चों व पैरेंटस के साथ अच्‍छा व्‍यवहार रखे। बच्‍चों व पैरेंटस के परिस्थितियों अनुसार संवेदनशीलता के साथ कार्य व व्‍यवहार करें। बैठक में अपर कलेक्‍टर नाथूराम गौड, संयुक्‍त कलेक्‍टर पुष्‍पेन्‍द्र अहाके, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्‍याम सोनी, जिला कोषालय अधिकारी सुश्री विनाय‍िका लकरा सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर