Tuesday, September 17, 2024
Homeमध्यप्रदेशरेल मजदूर संघ ने किया पर्दाफाश: ईसीसी सोसायटी शेयर धारको के पैसे...

रेल मजदूर संघ ने किया पर्दाफाश: ईसीसी सोसायटी शेयर धारको के पैसे का हो रहा दुरूपयोग

110 वर्षो से लाल झंडा यूनियन द्वारा संचालित ईसीसी सोसायटी में रेल कर्मचारियों के खून पसीने की कमाई के पैसे की बंदरवॉट की जा रही है। सोसायटी के चीफ मैनेजर की सैलरी रेल अधिकारियों, रेलवे बोर्ड के अधिकारियो से भी कहीं ज्यादा है, उक्त खुलासा महाप्रबंधक कार्यालय में रेल मजदूर संघ ने आयोजित द्वार सभा में किया।

संघ के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल व संघ प्रवक्ता एवं संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने कहा कि पुरानी प्रणाली के हिसाब से सोसायटी चलाकर सोसायटी को कई दशकों पीछे कर दिया है। संघ डिजिटल ऑनलाईन प्रक्रिया व पारदर्शी प्रणाली से कम ब्याज दर घटते कम में बिना जमानतदार के तत्काल लोन एप के माध्यम से दिया जायेगा। प्रत्येक लेन देन पर एसएमएस अलर्ट सुविधा, सोसायटी में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया, सीएमटीडी सविधा एटीम से निकासी सुविधा समेत शेयर होल्डर कर्मचारियों के हित मे कार्य किया जायेगा।

संघ के अवधेश तिवारी, एसके वर्मा, बॉबी धालपुरी आदि वक्ताओं ने सोसायटी संचालको पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वे सोसायटी में अनाप-शनाप पैसा खर्च कर, घोटाले में लिप्त हैं, अब कर्मचारियों ने बदलाव का मन बना लिया है सत्ताधारी बौखलाकर अनाप-शनाप बातें कर मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं।

द्वार सभा में गाय चुनाव चिन्ह के पैनल प्रत्याशी रोशन सिंह यादव, आरए सिंह, संजय चौधरी, संतोष त्रिवेणी, भूपत सिंह, योगेन्द्र कुमार, शरद कुमार, दुर्गा तिवारी, विकास चंद्र, अफजल हाशमी, संजय कुमार सिंह श्यामकला श्रीवास्तव आदि ने संघ “गाय” को बहुमत मिलने पर सभी वादे पूरे करने का संकल्प लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर