Saturday, December 21, 2024
Homeएमपीअंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता में रवीन्‍द्र कुमार अवस्‍थी ने प्राप्‍त किया तृतीय...

अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता में रवीन्‍द्र कुमार अवस्‍थी ने प्राप्‍त किया तृतीय स्थान

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्‍द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्‍वावधान में 1 अक्‍टूबर से 3 अक्‍टूबर 2024 तक चचाई क्षेत्र में आयोजित ‘मप्र अंतर्क्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता’ में मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के रवीन्‍द्र कुमार अवस्थी (कप्‍तान) द्वारा 50X4=200 मीटर फ्री स्‍टाईल रिले एवं 50X4=200 मीटर मिडले रिले टीम स्‍पर्धा में तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी एवं मुख्‍य महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं प्रशा.) श्रीमती नीता राठौर ने रवीन्‍द्र कुमार अवस्थी को उत्‍कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर