Tuesday, September 17, 2024
Homeमध्यप्रदेशस्वच्छ वायु के लिए संस्कारधानी जबलपुर को मिला एक करोड़ रुपये का...

स्वच्छ वायु के लिए संस्कारधानी जबलपुर को मिला एक करोड़ रुपये का पुरस्कार, देश में प्राप्त हुआ दूसरा स्थान

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम-2024 के अंतर्गत स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में दूसरा तथा प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने पर नगर निगम जबलपुर को राजस्थान के जयपुर में आयोजित समारोह में नगर निगम जबलपुर को पुरस्कृत किया गया।

अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के इस समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा केंद्र शासन के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव को प्रशस्ति पत्र एवं एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की।

समारोह में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम-2024 के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम, नो बर्निंग बेस्ट, सिंग्नल रेड इंजन ऑफ जैसे जनजागरूकता के चलाये गये अभियान तथा अधोसंरचना एवं विकास कार्यो के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में उठाये गये ठोस कदमों के लिये नगर निगम जबलपुर की सराहना की गई।

संस्कारधानी जबलपुर को प्राप्त हुई इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने संस्कारधानी के सभी नागरिकों को बधाई दी है तथा उनसे मिले सकारात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए आभार जताया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर