Thursday, September 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशमध्‍यप्रदेश में तेज बारिश से होगी सितंबर की शुरुआत, अगले दो दिन...

मध्‍यप्रदेश में तेज बारिश से होगी सितंबर की शुरुआत, अगले दो दिन तक भारी बरसात का अलर्ट

भोपाल (हि.स.)। मध्‍यप्रदेश में अगले दो दिन तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन सितंबर की शुरुआत तेज बारिश के साथ होगी। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून ट्रफ समेत अन्य सिस्टम प्रदेश से दूर हैं। इस वजह से अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश की खास एक्टिविटी नहीं रहेगी। हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश जरूर हो सकती है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 33.6 इंच बारिश हो चुकी है। यह मानसून सीजन की 90 प्रतिशत है। 3.7 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार, आज 29 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। लो प्रेशर एरिया भी 29-30 अगस्त से एक्टिव हो जाएगा। इसका प्रभाव 2 दिन बाद देखने को मिलेगा। 3 से 4 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है। इससे पहले प्रदेश में बुधवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। कहीं तीखी धूप निकली, तो कहीं बारिश हुई। उमरिया में करीब 1 इंच पानी गिरा। धार, खंडवा, खरगोन और उज्जैन में हल्की बारिश दर्ज की गई।

दूसरी ओर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत अन्य जिलों में तेज धूप निकली। भोपाल में पारे में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 31.6 डिग्री तापमान रहा। इंदौर में 28.2 डिग्री, ग्वालियर में 32.9 डिग्री, उज्जैन में 29.8 डिग्री और जबलपुर में पारा 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह नरसिंहपुर में 35 डिग्री, रीवा में 35.4 डिग्री और उमरिया में भी तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, निवाड़ी और ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा। यहां धूप खिली रहेगी। वहीं, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर