Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीपानी की आवक कम होने से बरगी बांध के छह गेट बंद

पानी की आवक कम होने से बरगी बांध के छह गेट बंद

जबलपुर के रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध में पानी की आवक कम होने से आज मंगलवार की शाम इसके छह गेट और बंद कर दिये गये हैं। अब बांध के सात गेटों से 69 हजार 712 क्युसेक (1974 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है। सभी सात खुले गेटों की औसत ऊंचाई 1.93 मीटर रखी गई है।

कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश कम होने से इसमें पानी की आवक अब 2 हजार 400 क्युमेक रह गई है। मंगलवार की शाम 5 बजे की स्थिति में बांध का जल स्तर 421.10 मीटर रिकार्ड किया गया था।

अजय सूरे ने बताया कि बांध के जलस्तर की लगातार समीक्षा की जा रही है। बांध में पानी की आवक को देखते हुये इससे पानी छोड़ने की मात्रा कभी भी बढ़ाई या घटाई जा सकती है। उन्होंने निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का अनुरोध किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर