Thursday, September 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशजबलपुर कलेक्‍टर के अधिकारियों को सख्त निर्देश: बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी राजस्‍व...

जबलपुर कलेक्‍टर के अधिकारियों को सख्त निर्देश: बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही

जबलपुर कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने आज सभी राजस्‍व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय प्रकरणों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्‍होंने राजस्‍व अभियान में चयनित घटक नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्‍शा सुधार, ई-केवायसी व खसरा लिंकिंग के संबंध में तहसीलवार समीक्षा कर कहा कि नक्‍शा सुधार और ई-केवायसी में सभी अधिकारी विशेष ध्‍यान दें, साथ ही खसरा लिंकिंग पर भी कार्य करें।

उन्‍होंने कहा कि राजस्‍व प्रकरणों से संबंधित सीएम हेल्‍पलाईन प्रकरणों का निराकरण भी सुनिश्चित करें और जिले की रैंकिंग सुधारें। कलेक्‍टर ने कहा कि नक्‍शा तरमीम में आधारताल और गोरखपुर तहसील को विशेष ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। यहां लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें।

उन्‍होंने सभी राजस्‍व अधिकारियों से कहा कि राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं की जायेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर