Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीएमपी में बदले कई जिलों के पुलिस अधीक्षक, देर रात जारी हुआ...

एमपी में बदले कई जिलों के पुलिस अधीक्षक, देर रात जारी हुआ आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश

मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने शनिवार को देर रात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार अनेक जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों की पदस्थापना की गई है।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में 1992 बैच के अधिकारी डीसी सागर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), पुलिस मुख्यालय, भोपाल बनाया गया है। वे फिलहाल शहडोल के पुलिस महानिदेशक हैं। वहीं, 2006 बैच के अनुराग शर्मा को शहडोल का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

प्रदेश के 8 जिलों के एसपी बदले गए हैं। इनमें सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल सागर रसना ठाकुर को पुलिस अधीक्षक मऊगंज, एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल नागेन्द्र ​सिंह को पुलिस अधीक्षक बालघाट, पुलिस अधीक्षक, मऊगंज वीरेंद्र जैन को पुलिस अधीक्षक, श्योपुर, पुलिस उपायुक्त जोन-4 भोपाल सुंदर सिंह कनेश को पु​लिस अधीक्षक, पांढुर्णा, पुलिस उपायुक्त जाेन-3, इंदौर पंकज कुमार पांडे को पुलिस अधीक्षक, रायसेन, सेनानी हॉकफोर्स, बालाघाट मोती उर्र रहमान को पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर, पुलिस अधीक्षक, श्योपुर अभिषेक आनंद को पुलिस अधीक्षक, मंदसौर, एसपी बालाघाट समीर सौरभ को एसपी मुरैना पदस्‍थ किया गया है।

प्रशासनिक सर्जरी में डीआईजी, एआईजी और डीसीपी भी बदले गए हैं। इनमें एडीजी शहडोल जोन डीसी सागर को एडीजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, डीआईजी ग्वालियर रेंज कृष्णावेनी देसावातु को डीआईजी विसबल सेंट्रल रेंज भोपाल, आईजी पुलिस मुख्यालय अनुराग शर्मा को आईजी शहडोल जोन, पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर जितेंद्र सिंह पंवार को अनूपपुर पुलिस उपायुक्त जोन-4, भोपाल, एसडीओपी, मनावर अंकित सोनी को पुलिस उपायुक्त, इंदौर, डीआईजी विसबल सेंट्रल रेंज भोपाल अमित सांघी को डीआईजी ग्वालियर रेंज, डीआईजी खरगोन रेंज अतुल सिंह को डीआईजी विसबल जबलपुर रेंज, डीआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल सिद्धार्थ बहुगुणा को डीआईजी खरगोन रेंज, एसपी मुरैना सैनानीशैलेंद्र सिंह चौहान को 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर, सैनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर रघुवंश कुमार सिंह को सैनानी 13वीं वाहिनी विसबल मुरैना, एसपी मंदसौर अनुराग सुजानिया को एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा इंदौर हंसराज सिंह को पुलिस उपायुक्त, जोन-3 इंदौर, पुलिस अधीक्षक, पांढुर्णा राजेश कुमार त्रिपाठी को पुलिस उपायुक्त अपराध, इंदौर पदस्‍थ किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर