जबलपुर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जबलपुर एवं अस्पताल में पद पूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं। उच्च पद का प्रभार देने की कार्यवाही प्राथमिकता से करें। नगर निगम के शेष रह गए वार्ड में संजीवनी क्लीनिक बनाएं और मैन पावर उपलब्ध कराया जाएं।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल गुरुवार को मेडिकल कॉलेज जबलपुर एवं चिकित्सालय की सामान्य परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज जबलपुर एवं चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड धारियों को सहज उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधोसंरचनात्मक विकास के विषयों पर विस्तार से चर्चा कर नर्सिंग कॉलेज के कार्यों को डीपीआर में शामिल करने के निर्देश भी दिये।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मेडिकल कॉलेज जबलपुर एवं चिकित्सालय की सामान्य परिषद की बैठक में चिकित्सा व्यवस्था सुविधाओं, बजट, सभी श्रेणी के पदों की स्थिति, रिक्तियां, उपकरणों के रखरखाव, सफाई और सुरक्षा और भविष्य की कार्ययोजना की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यकतानुसार निर्देश दिए।
बैठक में विधायकगण अजय विश्नोई, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, कमिश्नर अभय वर्मा, मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. गीता गुइन उपस्थित थे।
आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय समय पर परीक्षाएँ आयोजित करें
उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में परीक्षा समय पर कराने के संबंध में बैठक ली। इस दौरान राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि अक्सर पैरामेडिकल के विद्यार्थियों से यह शिकायत आती है कि समय पर परीक्षा नहीं होती है। इसलिए समय पर परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट शीघ्र घोषित किया जाए। जिससे विद्यार्थियों का समय बर्बाद न हो। इसके साथ ही परीक्षा विषयक बहुत से मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए ।उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय समय पर परीक्षाएं आयोजित करें। इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जाए।