Sunday, October 13, 2024
Homeमध्यप्रदेशतरूरोपण यज्ञ: पौधा रोपते हुए परिजनों का स्मरण कर नम हुईं बिजली...

तरूरोपण यज्ञ: पौधा रोपते हुए परिजनों का स्मरण कर नम हुईं बिजली कर्मियों की आँखें

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के तत्वावधान में आज रामपुर परिसर स्थि‍त स्मृति उद्यान में गांधी व शास्त्री जयंती और सर्व पि‍तृमोक्ष अमवस्या के अवसर पर तरूरोपण यज्ञ के माध्यम से विद्युत कार्मिकों ने ‘एक पौधे का रोपण, पूर्वजों की स्मृति में’ कार्यक्रम में परिवार सहित पौधों का रोपण किया। गायत्री परिवार के आचार्य प्रकाश मुरझानी ने तरूरोपण यज्ञ का आह्वान कर पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता व उनकी पत्नी बेबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबधंक अख‍िलेश कुमार अग्रवाल व उनकी पत्नी भावना अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक अनुराग नायक व उनकी पत्नी शोभा नायक व पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभ‍ियंता डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव व उनकी पत्नी डॉ. ममता श्रीवास्तव ने मुख्य यजमान के रूप में यज्ञ में पूर्णाहुति दी। इस अवसर अपेक्षा से अधि‍क दो सौ विद्युत कार्मिकों ने अपने परिवार के साथ स्मृति उद्यान में एक-एक पौधे का रोपण किया।

स्मृति उद्यान में पौधा रोपण करते वक्त कई विद्युत कार्मिकों की आंखें नम हो गईं। युवा कार्मिकों ने अपने पुत्र व पुत्रि‍यों को स्मरण कराया कि वे लोग अपने दादा-दादी व नाना-नानी की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए उनकी स्मृति में एक पौधा लगा रहे हैं। परिवार के सबसे छोटे सदस्य ने कहा कि वह प्रतिदिन स्मृति उद्यान में आकर अपनू पूर्वजों की याद में लगाए गए पौधे को पानी देगा।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा ‘परिजन की स्मृति में पौधा रोपण कार्यक्रम’ के आयोजन की शुरुआत तीन वर्ष पूर्व की गई है। शक्तिभवन सिविल मेंटेनेंस डिवीजन द्वारा लगभग एक एकड़ क्षेत्र में स्मृति उद्यान को विकसित किया गया है। तब से प्रति वर्ष विद्युत कार्मिक अपने परिजन की स्मृति को पौधे के रूप में रौंप कर उसे सुरक्ष‍ित रखने का संकल्प लेते हैं।

तरूरोपण यज्ञ में जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभ‍ियंता केएल वर्मा, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप मुख्य महाप्रबंधक सरोज कुमार गिरिया, पावर मैनेजमेंट कंपनी के अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक संजीव खरे, महाप्रबंधक रवीन्द्र खरे, महाप्रबंधक सिविल प्रकाश पचौरी, उप महाप्रबंधक आलोक श्रीवास्तव, प्रबंधक मानव संसाधन पराग मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्साध‍िकारी डॉ. पंकज वर्मा, उप महाप्रबधंक स‍िविल सुशील भंडारी, धर्मेन्द्र वर्मा, उद्यानशास्त्री ज्ञान सनोरिया, गायत्री परिवार के सहायक आचार्य अशोक मिश्रा, प्रवीण स्वामी, राजेश श्रीवास्तव, कमल राय, केके वर्मा सहित अनेक विद्युत कार्मिक व स्थानीय नागरिक उपस्थि‍त थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर