Sunday, September 29, 2024
Homeमध्यप्रदेशMPPMCL की अनूठी पहल: गांधी जयंती और श्राद्ध पक्ष पर परिजन की...

MPPMCL की अनूठी पहल: गांधी जयंती और श्राद्ध पक्ष पर परिजन की स्मृति में पौधा रोपण

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा गांधी जयंती और श्राद्ध पक्ष के अवसर पर एक अनूठी पहल कर ‘परिजन की स्मृति में पौधा रोपण कार्यक्रम’ का आयोजन 2 अक्टूबर को किया गया है। 2 अक्टूबर गांधी जयंती व सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन जबलपुर स्थि‍त सभी विद्युत कंपनियों के कार्मिकों को परिजन की स्मृति में एक पौधा लगाने के लिए आमंत्रि‍त किया गया है।

इस कार्यक्रम का आयोजन रामपुर स्थि‍त आवासीय परिसर में कल्याण भवन से आजाद चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थि‍त स्मृति उद्यान में किया गया है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि ‘परिजन की स्मृति में पौधा रोपण कार्यक्रम’ के आयोजन की शुरुआत वर्ष 2022 से प्रारंभ की गई।

उन्होंने जानकारी दी कि शक्तिभवन सिविल मेंटेनेंस डिवीजन द्वारा लगभग एक एकड़ क्षेत्र में स्मृति उद्यान को विकसित किया गया है। तब से प्रतिवर्ष विद्युत कार्मिक अपने परिजन की स्मृति को पौधे के रूप में रौंप कर उसे सुरक्ष‍ित रखने का संकल्प लेते हैं। इस वर्ष गांधी जयंती व सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन 100 से अध‍िक विद्युत कार्मिकों से परिजन की स्मृति में पौधा रोपण के लक्ष्य को रखा गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर