Saturday, December 21, 2024
Homeएमपीबरगी बांध में तेजी से आ रहा है पानी, बढ़ाई गई पानी...

बरगी बांध में तेजी से आ रहा है पानी, बढ़ाई गई पानी निकासी की मात्रा

जबलपुर के बरगी बांध का जल स्तर आज रविवार 18 अगस्त को प्रात: 11 बजे 421.90m दर्ज किया गया। बरगी बांध अपनी क्षमता 2982mcm के अनुपात में लगभग 94 प्रतिशत भर चुका है। बरगी बांध में पानी की आवक 896 cumec है।

आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए आज शाम 4 बजे बरगी बांध की जल निकासी की मात्रा बढ़ाते हुए 370 cumec से 760 cumec किया एवं 5 गेट 1.00m तक खुले रहेंगे। जिससे नर्मदा के घाटों पर नर्मदा नदी के जलस्तर में 3 से 4 फुट की बढ़ोतरी होगी। प्रशासन ने जनसाधारण से घाटों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर