Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीनर्मदा के घाटों पर बढ़ रहा है जल स्तर, जबलपुर कलेक्टर ने...

नर्मदा के घाटों पर बढ़ रहा है जल स्तर, जबलपुर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश

गौरीघाट सहित जिले में स्थित माँ नर्मदा के घाटों पर बढ़ते जल स्तर के मद्देनजर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। 

उन्होंने कहा है कि बरगी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा के घाटों पर जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुये घाटों पर सभी जरूरी सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं।

दीपक सक्सेना ने कहा कि लोग बाढ़ को देखने के लिये भी घाटों पर पहुँच रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को नदी किनारे तक जाने से रोकने के लिये पर्याप्त दूरी पर तत्काल बैरियर लगवाना सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को घाटों का भ्रमण करने तथा नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से यदि निचली बस्तियों से लोगों को शिफ्ट करने की जरूरत हो तो इसकी भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

दीपक सक्सेना ने तटवर्ती क्षेत्र के रहवासियों से भी नर्मदा के तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने तथा घाटों एवं डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर