Wednesday, January 15, 2025
Homeएमपीग्वालियर के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन मीरा ने तीन शावकों को दिया...

ग्वालियर के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन मीरा ने तीन शावकों को दिया जन्म, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

ग्वालियर (हि.स.)। ग्वालियर के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। कुछ दिन आइसोलेशन में रहने के बाद सोमवार को तीनों शावक केज से बाहर आए और खुले मैदान में अपनी मां के साथ घूमते दिखे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन मीरा के तीन शावकों को जन्म देने पर चिड़ियाघर और वन विभाग के कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से नवजात शावकों का स्वागत करते हुए कहा है कि नए मेहमानों के आने से प्रदेशवासी आनंदित और हर्षित हैं। उन्होंने कामना की है कि बाघों का कुनबा निरंतर बढ़ता रहे और टाइगर स्टेट के सम्मान से मध्यप्रदेश सर्वदा गौरवान्वित होता रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सफेद बाघिन के नवजात शावकों के आने से ग्वालियर चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी।

सालभर में दूसरी बार इस बाघिन ने शावकों को जन्म दिया है। इससे पहले 2023 में उसने दो शावकों को जन्म दिया था। चिड़ियाघर प्रबंधन के मुताबिक, 14 साल में अब तक चिड़ियाघर में 18 शावकों का जन्म हो चुका है। इन्हें एक्सचेंज के तौर पर दिल्ली, जयपुर, नैनीताल, बिलासपुर समेत दूसरे चिड़ियाघरों में भेजा जा चुका है।

गौरतलब है कि ग्वालियर चिड़ियाघर की स्थापना 1922 में माधो राव सिंधिया ने की थी। इस जू में कई दुर्लभ प्रजातियों के जानवर मौजूद हैं। यहां आपको सफेद बाघ जैसी दुर्लभ और संरक्षित प्रजातियां भी देखने को मिलेंगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर