Thursday, September 12, 2024
Homeमध्यप्रदेशडिजिटल फसल सर्वेक्षण योजना में युवा बन सकेंगे अपने गांव के सर्वेयर

डिजिटल फसल सर्वेक्षण योजना में युवा बन सकेंगे अपने गांव के सर्वेयर

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गिरदावरी कार्य को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई डिजिटल फसल सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत फसल सर्वेक्षण का कार्य प्रत्येक गांव में युवाओं के माध्यम से किया जायेगा। युवा इस योजना के तहत फसल का सर्वे करने अपने गांव का सर्वेयर बन सकेंगे । इसके लिए उन्हें नियत मानदेय भी दिया जायेगा ।

कलेक्टर कार्यालय जबलपुर की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिजिटल फसल सर्वेक्षण योजना के तहत फसल सर्वे का कार्य करने के इच्छुक युवाओं को 15 जुलाई तक अपना पंजीयन कराना होगा । इसके लिये युवाओं का 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य होना अनिवार्य है। आवेदक आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उसे गांव का स्थानीय निवासी अथवा निकटतम ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। आवेदक के पास इंटरनेट की सुविधा से युक्त एंड्रॉयड वर्ज़न 6 प्लस वाला स्मार्ट फोन होना भी आवश्यक है।

डिजिटल फसल सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत फसल सर्वेक्षण कार्य हेतु इच्छुक युवा आयुक्त भू-लेख मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in पर जाकर “रजिस्टर ऐज़ इंटरनल यूज़र” पर क्लिक कर गुरूवार 15 जुलाई तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और पंजीयन अपना पंजीयन करा सकते हैं। पटवारी द्वारा आईडी अप्रूवल तथा सर्वे हेतु ग्राम आवंटन के बाद स्थानीय युवाओं को राजस्व निरीक्षक वृत्त के अंतर्गत 25 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। गिरदावरी कार्य 1 अगस्त से 15 सितंबर तक किया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर